Jharkhand Weather Report : झारखंड में भरी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने जारी की ऑरेंज अलर्ट।

Jharkhand Weather Report : झारखंड में भरी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने जारी की ऑरेंज अलर्ट।

झारखंड की राजधानी समेत कई अन्य इलाकों में पिछले 2 दिनो से लगातार भारी बारिश देखने को मिल रही और आज तीसरे दिन भी हल्के मध्यम दर्ज की बारिश होगी।
मौसम विभाग के अनुसार रांची , जमशेपुर, बोकारो धनबाद में आज भी पूरे दिन बारिश होने की असंकय जताई जा रही है।


बंगाल की खड़ी में साइक्लोनिक साइकिल निम्र बदल चुका है ,इसका असर आज अलग अलग इलाकों में देखने को मिलेगा। वही ये भी खबरे सामने आई है की झारखंड के कई हिस्सों में भरी बारिश के कारण रांची , पलामू, और लातेहार में डूबने से 3 लोगो की मौत हो गई है। मौसम विभाग के जानकारी के अनुसार आज हवा की रफ्तार 30 से 40 km प्रति घंटे रहे सकती है।


राजधानी रांची में 21 सितंबर तक हल्के बादल छाये रहेंगे और कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है।
भारी बारिश के कारण जान-माल का भी नुकसान हुआ।रविवार को जमशेदपुर में 53.2मिमी हुई वर्षा हुई।
शनिवार और रविवार की बात करें तो राज्य में सबसे अधिक 152.8mm बारिश गढ़वा जिले के मेराल में बारिश हुई है।
वही ये भी बताते चले की बुढ़मू में 112.2 मिमी, डाल्टनगंज में 110.6 मिमी, चाकुलिया में 105 मिमी, पंचेत में 79.6 मिमी, बोरम में 74.4 मिमी, खलारी में 61.6 मिमी, पोटका में 94.8 मिमी, बालूमाथ में 85 मिमी, मैथन में 57.5 मिली मीटर वर्षा रिकार्ड की गई है. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।
रांची मौसम विभाग के अभिषेक आनंद ने बारिश के अलर्ट वाले इलाके के लोगो से सावधान रहने की अपील की है। ऐसे मौसम में आप आपने आस पास के इलाके के साफ सफाई का सही से ध्यान रखे और बिना कोई काम के घर से बाहर न जाए। जानकारी के अनुसार 17 सितंबर से मौसम साफ रहेगी।

author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *