झामुमो महासचिव सुप्रीयोभट्टाचार्य का चंपई सोरेन को संदेश : कहा , 15 को प्रधानमंत्री से सरना धर्म कोड लागू कराने की कराएं घोषण ।

झामुमो महासचिव सुप्रीयोभट्टाचार्य का चंपई सोरेन को संदेश : कहा , 15 को प्रधानमंत्री से सरना धर्म कोड लागू कराने की कराएं घोषण ।

बीते गुरुवार 12 सितंबर को झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की झारखंड यात्रा की तीखी आलोचना की है।पार्टी के महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि यह अच्छा मौका है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड की जनता के मन के मुताबिक सारनाथ धाम कोड लागू करने की घोषणा जमशेदपुर से करेंगे।


उन्होंने ये भी कहा की हाल के दिनों में हमारे पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन भाजपा में शामिल हो गए है। चंपई सोरेन झामुमो के विचारधारा को प्रमुखता के साथ उठाते रहे हैं।
उनका भी कॉमिटमेंट था सरना धर्म कोड को लागू करना और ये एक अच्छा अवसर होगा, जब चंपई सोरेन मंच पर पीएम मोदी के साथ मौजूद रहेंगे।
उन्होंने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि जमशेदपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बात की घोषणा करेंगे की वर्ष 2025 में जनगणना के साथ जाति जनगणना और सरना धर्म कोड की गणना एक साथ होगी। वही गृह मंत्री अमित शाह इस बात को आगे बढ़ाएंगे और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू झारखंड दौरे पर इस बात पर अपनी मोहर लगाएंगी। सुप्रिया भट्टाचार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेल परियोजनाओं समेत करोड़ों रुपए की सौगात झारखंड को देने वाले हैं। वह उम्मीद करते हैं कि झारखंड के करोड़ों रुपए के रॉयल्टी को भी वह देने की घोषणा करेंगे। कहा की पीएम झारखंड को बड़ी बड़ी सौगात देने वाले है। 21 हजार करोड़ को सौगात झारखंड को देंगे। झारखंड का जो केंद्र पर 1 लाख 36 हजार करोड़ का बकाया है, वो भी झारखंड को मिल जायेगा , हम ये मान कर चल रहे है।


सुप्रिया भट्टाचार्य प्रदेश भाजपा के नेताओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि उनकी राजनीतिक शक्ति खत्म हो गई है इसलिए वह बाहर से नेताओं को बुला रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव तक पूरी कैबिनेट झारखंड में देखने को मिलेगी लेकिन झारखंड की जनता ने मन बना लिया है।

author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *