राज्य सरकार ने JSSC – CGL परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला किया है। JSSC-CGL परीक्षा को लेकर राज्य भर में इंटरनेट बंद। सरकार ने आदेश जारी कर बताया कि 21 और 22 सितंबर तक मोबाइल इंटरनेट सेवा प्रभावित रहेगी। सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 1:30 तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेगी।सरकार का ये फैसला पेपर लीक रोकने के लिए अहम मानी जा रही है।इसको लेकर गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.।बता दें कि राज्य भर में 823 परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
जिसमे 5.40 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे।
लेकिन फिक्स्ड फोन और ब्रॉडबैंड सेवा जारी रहेगी।
ये कदम झारखंड में पहेली बार उठाया गया है की किसी एग्जाम के लिए इंटरनेट बंद किया जा रहा है।
वही इस परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद किसी एग्जाम सेंटर पर निरक्षण के लिए जा सकते है।
आखिर क्यों इस एग्जाम में इंटरनेट बंद किया जा रहा है?
बता दे की ये परीक्षा जनवरी में हुई थी, लेकिन पेपर लीक होने के कारण इस परीक्षा को रद्द कर दी गई थी।
इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ये निर्णय लिया है।
वही इसको लेकर पुलिस मुख्यालय में कल सभी एसपी, आईजी और डीआईजी को सख्त आदेश जारिकिया है।
एग्जाम सेंटर की 100 मीटर की परिधि में जैमर लगाया गया है।किसी भी अवैध गतिविधियों की सूचना जिले के एसपी और कंट्रोल रूम को दी जा सकती है।
इस बार Jscc CGL परीक्षा को लेकर स्ट्रांग रूम और उसके चारो ओर सीसीटीवी लगाए गए है।
हर जिले में पेपर को सही से रखने के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम और उसके चारो ओर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए है।साथ ही साथ एग्जाम सेंटर और मैं गेट पर भी सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। सारे चीजों को ध्यान में रखते हुए लॉज, होटल और सभी गेस्ट हाउस पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
वही साइबर सेल से सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
पुलिस मुख्यालय ने कहा है की परीक्षा से संबधित कोई भी अफवाह या झूठी खबर फैलाने वाले पर कड़ी करवाई की जाएगी।