कल 8 बजे से मतगणना, ढाई से तीन बजे तक पहला रिजल्ट आने की उम्मीद|

कल 8 बजे से मतगणना, ढाई से तीन बजे तक पहला रिजल्ट आने की उम्मीद|

कल झारखंड में विधानसभा का सबसे पहले रिजल्ट तोरपा और आखिरी में चतरा का आएगा। कल परिणाम की घड़ी है, सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगा वही सबसे पहला रुझान 9 बजे आएंगे जबकि ढाई से तीन बजे के बीच पहला रिजल्ट आने की उम्मीद है। राज्य के सभी 24 जिलों के मुख्यालयों में मतगणना केंद्र बनाए गए है ।
आपको जानकारी दे दे को सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। इसके बाद 8:30 बजे से ईवीएम के वोटो की गिनती शुरू की जाएगी।लेकिन 8:30 बजे तक पोस्टल बैलेट की गिनती खत्म नहीं हुई तो उसी पहले पूरी की जाएगी लेकिन साथ ही इधर ईवीएम के वोटो की गिनती नहीं रुकेगी। सुबह 9 बजे से रुझान आने लगेंगे। सबसे पहले पोस्टल बैलेट के रुझान आयेंगे उसके बाद 9:30 बजे से पहले राउंड का रिजल्ट आएगा।


ईवीएम और पोस्टल बैलेट के गिनती के लिए अलग अलग हॉल बनाए गए है। अभी तक आरे पोस्टल बैलेट संबंधित विधानसभा में भेजे जा चुके है। जानकारी के अनुसार काउंटिंग हॉल में लगे टेबल, पोलिंग स्टेशन की संख्य और मतगणना राउंड को देखें, तो सबसे पहले तोरपा का रिजल्ट आएगा, वही सबसे आखिर में चतरा का रिजल्ट देखने को मिलेगा। तोरपा विधानसभा क्षेत्र की काउंटिंग 13 राउंड में ख़त्म हो जाएगी। तोरपा में 252 पोलिंग स्टेशन के वोटो की गिनती के लिए 20 टेबल लगते गए है। वही आपको बता दे चतरा विधानसभा क्षेत्र का परीणाम 27वे राउंड के बाद आयेगा। यह के 475 पोलिंग स्टेशन के वोटो की काउंटिंग के लिए 18 टेबल लगाए गए है। वही बात करे बोकारो को तो सबसे ज्यादा टेबल यहां लगाए गए है। बोकारो में वोटो की काउंटिंग के लिए 30 टेबल लगाए गए है । साथ ही 14 विधानसभा क्षेत्रों में 14–14 टेबल लगाए गए है।

9:30 बजे पहला राउंड का रिजल्ट आने की उम्मीद।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि पहले राउंड की मतगणना का रिजल्ट 9:30 बजे आने की उम्मीद है। इसके बाद अलग अलग राउंड के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक पहले राउंड के बाद 30 मिनट के बाद दूसरा राउंड पूरा होगा।
आयोग के मुताबिक तोरपा , लिट्टीपाड़ा, चंदनकियारी, सरायकेला, ईचागढ़, खरसावां, खूंटी, महेशपुर विधानसभा का रिजल्ट ढाई से तीन बजे तक आने की संभावना बताई है।
वही सिल्ली, गुमला, सिसई, पांकी, मांडर, लोहरदगा, बिशुनपुर, कोलेबिरा, छतरपुर, डाल्टेनगंज, बिश्रामपुर , हुसैनाबाद, राजमहल , बोरियो, बरहेट, पाकुड़,शिकारीपाड़ा, जामा, जामताड़ा, बरही, गोमिया, बेरमो, सिंदरी, निरसा, धनबाद टुंडी में 4 बजे के बाद रिजल्ट आ जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *