काम्या हेल्पलाइन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के. एच. एस, पटना की कंपनी जिसके निर्देशक रजनीश प्रकाश एवं शोभा सिंह है आपने अधीनस्थ डॉक्टर को कई वर्षों से काम कराकर जगह–जगह कैंप लगाकर एवं भोले भाले लोगों से रोजगार, व्यवसाय इत्यादि के नाम पर लाखों लाख रुपए लेकर धोखाधड़ी कर फरारहो गया था। रांची लोहरदगा पुरुलिया जसपुर जैसे विभिन्न जगहों पर थाना द्वारा पिछले तीन –चार सालों से विशेष कार्यवाहीं नहीं होने के कारण जालसाज के शिकार पीड़ित लोगों काफी तनावग्रस्त और परेशान थे। वही 17 दिसंबर 2024 को अधिवक्ता सोनाली भट्टाचार्य एवं अमन कुमार राहुल के द्वारा झारखंड उच्च न्यायालय में सारी सच्चाई प्रस्तुत करके एच. एस कंपनी और रजनीश प्रकाश की कालो कारनामे के बारे में कोर्ट में बताते हुए नई के लिए अपील किया।
जिस पर जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी ने रजनीश प्रकाश को दोषी करार करते हुए इंसाफ किया। न्याय की जीत होने पर और इतने वर्षों के संघर्ष के बाद उच्च न्यायालय द्वारा इंसाफ मिलने पर देवंती देवी, राइस अहमद, फ्रफूल्ला तिग्गा, मोहम्मद असलम इत्यादि सभी पंडितों नेता दिल से उच्च न्यायालय और अधिवक्ता के प्रति आभार जताई। डीआर अमीन खातून जूनियर के लिए बहुत संघर्ष की और आज हमारे बीच नहीं रहे उनको भी उच्च न्यायालय द्वारा प्राप्त जीते हुए इंसाफ होने पर उनको भी नमन श्रद्धांजलि दी गई। फ्रेशवाटर में उपस्थित अधिवक्ता सोनाली भट्टाचार्य और अमन कुमार राहुल तथा छात्र क्लब ग्रुप और मानव अधिकार न्याय सुरक्षा परिषद राष्ट्रीय ट्रस्ट के एच. एस कंपनी द्वारा ठगी का शिकार हुए लोगों के बीच उम्मीद की नई किरण जगाई और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
साथ ही इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोनाली भट्टाचार्य ने बताया कि कभी लोगो को पैसे नगद में न दे और अगर दे भी तो उसको लिखित में लिखवा ले , साथ ही जब भी किसी व्यक्ति को आप पैसे देते हो तो आप उसका सबूत अपने साथ रखे। ताकि अगर कल को आपके साथ भी कोई फ्रेड हो ऐसे में आपके साथ न्याय हो सके।
वही कुछ लोग मौजूद थे जिनके साथ फ्रॉड हुआ , उन्होंने बताया को 25 लाख रुपए उनसे ठगा गया है , साथ ही कोई व्यक्ति 1 लाख तो वही 2 लाख ओर इससे भी जोड़ा पैसा इस फ्रेड में गवा चुके हैं। लगभग पूरे राज्य से 20 लोगों ने रजनीश प्रकाश पर केस दर्ज किया है। साथ ही इस फ्रॉड से पीड़ित लोगों के मन में अब जाके कही न कही उम्मीद जागी है कि शायद अब उनका पैसा मिल जाए।
अधिवक्ताओं ने लोगो को जागरूक करते हुए कहा है कि किसी भी कंपनी में इन्वेस्ट करने से पहले आप उस कंपनी के बारे में अच्छे तरह से जान ले उसके बाद ही आगे बढ़े