नई दिल्ली/सरे (कनाडा): मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के ब्रिटिश कोलंबिया स्थित ‘कैप्स कैफ़े’ पर एक बार फिर फायरिंग की घटना हुई है। पिछले 30 दिनों में यह दूसरी बार है जब कैफ़े को निशाना बनाया गया है। इस बार हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गोल्डी ढिल्लों ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली है।
सोशल मीडिया पर खुली धमकी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोल्डी ढिल्लों ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली जिसमें लिखा था—
“जय श्री राम, सत श्री अकाल… आज जो कपिल शर्मा के कैप्स कैफ़े, सरे में फायरिंग हुई है, उसकी जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों, लॉरेंस बिश्नोई गैंग लेता है। हमने कॉल की थी, लेकिन रिंग नहीं सुनी गई तो कार्रवाई करनी पड़ी। अब भी रिंग नहीं सुनी गई तो अगली कार्रवाई जल्द ही मुंबई में होगी।”
इस धमकी के बाद कपिल शर्मा, उनका परिवार और प्रशंसक चिंता में हैं।

25 राउंड फायरिंग, इलाके में मची अफरातफरी
गुरुवार को हुई इस वारदात में करीब 25 राउंड गोलियां चलाई गईं। हालांकि, घटना में कोई घायल नहीं हुआ। गोलीबारी के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है।
एक महीने में दूसरी घटना
इससे पहले 10 जुलाई 2025 को भी इसी कैफ़े पर फायरिंग हुई थी। तब मामले में लड्डी गैंग का नाम सामने आया था, जिसे प्रतिबंधित खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़ा बताया गया था।
कपिल शर्मा का शांति संदेश
पहली फायरिंग के कुछ दिनों बाद, कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें सरे की मेयर ब्रेंडा लॉक और पुलिस अधिकारी कैफ़े में आकर खाना खाते नजर आए थे। कपिल ने पोस्ट में लिखा था—
“धन्यवाद मेयर ब्रेंडा लॉक, सरे पुलिस सर्विस और सभी अधिकारियों का, जिन्होंने कैप्स कैफ़े आकर प्यार और समर्थन दिया। हम हिंसा के खिलाफ एकजुट हैं।”
पुलिस की कार्रवाई और सुरक्षा व्यवस्था
मुंबई पुलिस ने गोल्डी ढिल्लों की सोशल मीडिया पोस्ट की सत्यता की जांच शुरू कर दी है। वहीं, मुंबई और सरे दोनों जगहों पर कपिल शर्मा और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।