कोलकाता के RG कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 8 अगस्त देर रात ट्रेनी डॉक्टर की अर्धनग्न लाश मिली थी।
डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई।
प्राइवेट पार्ट, आंखों और मुंह से खून बह रहा था। उसकी गर्दन की हड्डी भी टूटी हुई पाई गई थी। इस
घटना को लेकर आज देशभर के 3 लाख डॉक्टर हड़ताल पर हैं। AIIMS दिल्ली और देशभर के सभी सरकारी अस्पतालों में OPD सेवाएं बंद हुई हैं। इमरजेंसी सेवाएं ही सर्ग चालू रखी गई हैं।
FORDA) के जनरल सेक्रेटरी डॉ. सर्वेश पांडे ने कहा- हेल्थ सेक्रेटरी से हमने घटना की CBI जांच कराने और डॉक्टर्स की सुरक्षा के लिए सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट बनाने की मांग रखी है। जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी तब तक हड़ताल जारी रखेंगे। इसी मौके पर ममता बनर्जी बंगाल की सीएम ने कहा अगर 18 अगस्त तक पुलिस केस सॉल्व नहीं कर पाई तो जांच CBI को सौंपेंगे।
इस बीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार सुबह ट्रेनी डॉक्टर के घर पहुंचीं। वहा पहुंच कर उनके परिवार वालो से बात की ओर कहा की कैसे जल्द से जल्द सॉल्व हो जाएगा।
इस घटना को ध्यान में रखते हुए , विशेष रूप से महिलाओं की सुरक्षा के लिए सख्त उपायों की आवश्यकता पर जोर दिया गया है।
कोलकाता में डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की इस घटना ने समाज को झकझोर कर रख दिया है।
पीड़िता को न्याय दिलाने और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए आज 3 लाख डॉक्टर्स प्रदर्शन कर रहे है।