दोस्तों एक बड़ी खबर या कहे कि एक बड़ा संकेत निकलकर सामने आ रहा है उड़ीसा के राज्यपाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोशल मीडिया साइट फ पर अपना प्रोफाइल पिक्चर बदल दिया है और इस पिक्चर के बदलने के साथ ही चर्चाएं शुरू हो गई हैं|
कि क्या रघुवर दास की झारखंड में वापसी हो रही है क्या वे राज्यपाल का पद छोड़े और फिर से एक बार भारतीय जनता पार्टी की राजनीति में वापस आएंगे, आपको बता दें कि रघुवर दास के राजनीति में लौटने की अटकलें और चर्चाएं लगातार चलती रहती हैं 2023 के अक्टूबर महीने में उनको उड़ीसा का राज्यपाल बनाया गया था राज्यपाल पद पर उनको बैठे हुए एक साल का वक्त भी नहीं बीता है लेकिन पिछले चार पांच महीने से लगातार यह खबरें आती रही हैं कि रघुवर दास की झारखंड की सक्रिय राजनीति में वापसी हो सकती है और उनके समर्थक तो बहुत दावे करते हैं बहुत आत्मविश्वास से कहते हैं कि रघुवर दास की बहुत जल्द बीजेपी में वापसी होने वाली है अभी जबक झारखंड विधानसभा का चुनाव सामने है प्रत्याशियों की सूची फाइनल होने वाली है ऐसे में रघुवर दास का जो डीपी बदला है उसको लेकर बहुत जोर-शोर से चर्चाएं चल रही हैं रघुवर दास लगातार जमशेदपुर का दौरा भी करते रहते हैं महीने में कम से कम तीन बार चार बार उनका जमशेदपुर आना लगा रहता है इसके अलावा भी वे झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में जाते हैं तो रघुवर दास एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं और खास करके सरयू राय जो कि जमशेदपुर पूर्वी से विधायक हैं उनके बारे में यह चर्चा हो रही है कि वे जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी होंगे जमशेदपुर पूर्वी से और वे एनडीए के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे इसको देखते हुए रघुवर दास का ये जो डीपी बदला गया है इस पर कयास बाजियां शुरू हो गई हैं बुधवार को दिन में के राज्यपाल और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का सोशल साइट और यह तस्वीर झारखंड के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है लेकिन आपको बता दें कि ओड़ीशा उस पर लिखा हुआ है |
इस पर 43 लाख से ज्यादा उनके फॉलोअर्स हैं लेकिन यह वेरीफाइड अकाउंट नहीं है इस पर कोई ब्लू टिक नहीं है लेकिन उनका जो है लेकिन इस पर ब्लू टिक नहीं है वेरीफाइड अकाउंट नहीं है दोनों जगह तस्वीरें एक ही हैं उनकी मुस्कुराती हुई तस्वीर भगवा केसरिया कुर्ते में है लेकिन जहां नहीं दे रही है लेकिन राजनीति को गरमाने के लिए उनकी यह तस्वीर ही काफी है और चर्चाओं का बाजार एक बार फिर गर्म हो गया है तो अब देखना है कि रघुवर दास की झारखंड की राजनीति में वापसी होती है कि नहीं राज्यपाल रघुवर दास ने हाल ही में जमशेदपुर में दौरा किया था 6 सितंबर को उन्होंने जमशेदपुर के एक गणेश पूजा पंडाल का उद्घाटन किया इसके पहले 5 सितंबर को भी वे जमशेदपुर में थे इसके पहले 26 अगस्त को उन्होंने सिगोड़ा के सूर्य मंदिर में में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में भाग लिया था इसके पहले 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन वे जमशेदपुर आए थे और अपनी बहन के साथ स्थानीय महिलाओं से भी राखी बनवाई थी उसके पहले 6 अगस्त को उन्होंने सूर्य मंदिर में आयोजित गंगा आरती में भाग लिया था और 5च अगस्त को उन्होंने सूर्य मंदिर की ओर से आयोजित जलाभिषेक यात्रा में भी भाग लिया था तो जब बात करें तो अगस्त और सितंबर की तो आधा दर्जन से ज्यादा बार वे जमशेदपुर आ चुके हैं और रघुवर दास के लगातार जमशेद दौरों ने और स्थानीय कार्यक्रमों में उनकी सक्रिय भागीदारी ने राजनीतिक गलियारों में उनकी सक्रिय राजनीति में वापसी की अटकलों को हवा दे दी है इन अटकलों को और बल तब मिला जब 27 अगस्त को रघुवर दास ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की हालांकि रघुवर दास की तरफ से इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया गया लेकिन यह मुलाकात झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सुरेन की मुलाकात से ठीक एक दिन बाद हुई थी और इसके बाद से चर्चाएं तेज हो गई थी कि रघुवर दास की वापसी हो सकती है हाल ही में नई दिल्ली में नए झारखंड भवन के उद्घाटन के बाद रघुवर दास ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा था कि यह मेरे लिए व्यक्तिगत प्रसन्नता का विषय है मेरे एक और सपने के सच होने जैसा है झारखंड के लोगों का भी एक सपना पूरा होगा उन्होंने आगे लिखा 18 जनवरी 2016 को तत्कालीन राज्यपाल और वर्तमान में देश की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुरम के साथ मैंने इस भवन का भूमि पूजन किया था 5606 स्क्वायर मीटर में बने इस भवन में झारखंड की संस्कृति की झलक पेश की गई है यह भवन झारखंड के लोगों के लिए काफी सुविधाजनक साबित होगा यह रघुवर दास ने लिखा था तो बहरहाल तस्वीर बदलते ही चर्चाएं शुरू हो गई हैं आने वाले दिन भी काफी महत्त्वपूर्ण होंगे आज ही नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की बैठक हो रही है जिसमें झारखंड के नेता भी शामिल हैं और बताया जा रहा है कि इस बैठक में सीटों पर चर्चा के साथ-साथ उम्मीदवारों के नामों पर भी चर्चा हो सकती है और इस बीच में रघुवर दास ने ये जो तस्वीर अपनी बदली है क्या उससे झारखंड का सियासी माहौल भी बदलेगा इस पर नजर बनाए रखेंगे |