[4:59 pm, 23/09/2024] Priya Jha: आज हम आपके लिए एक ऐसी हैरान परेशान करने वाली खबर लेकर आए है ।जिससे लाखों स्टूडेंट्स की जिंदगी दाऊ पर लगी हुई है।
कल से ही खबरें समाने आ रही है की कल के एग्जाम में मैथ्स का क्वेश्चंस पेपर लीक हुआ है।
आपको बता दे की आप जो ये नीचे पोस्ट किए हुए फोटो देख रहे है, ये फोटो से साफ पता चल रहा है यह कल सुबह 7:00 बजे के आसपास का है और उसमें टाइम भी लिखा हुआ है। साथ ही साथी फोटो में सारे आंसर भी दिख रहे है।

हमारी टीम ने जब सारे क्वेश्चन और आंसर को मैच किया तो लगभग सभी आंसर मैच कर गए।
हैरान करने वाली बात तो है मतलब साफ है क्वेश्चन पहले से लिक हो गया था ,अगर नेट चालू रहता तो फिर पहले के जैसा सभी के पास यह सब आंसर पहुंच ही जाता।
अब सोचने वाली बात ये है की क्या ये वीडियो फेंक है और अगर नही है तो ऐसे में 6 लाख स्टूडेंट्स की जिंदगी दाऊ पर लगी हुई है। आपको नही लगता है स्टूडेंट्स दिन रात इतनी मेहनत करके एग्जाम की तैयारी करते है और फिर कुछ ऐसा होता है की पेपर ही लीक हो जाता है , जिसके कारण लाखों स्टूडेंट्स की जिंदगी बरबाद हो जाती है ।
पहले भी ऐसी पेपर लीक के कई मामले सामने आए है।बता दे की बीते महीने मई और जून में ही नीट , यूजीसी नेट का भी पेपर लीक हुआ था ।

नीट पेपर लीक 2024 मामले से जुड़ी कुछ खास बातेंः
नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने कई लोगों को गिरफ़्तार किया है।
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि नीट-यूजी 2024 परीक्षा रद्द नहीं होगी।
सीबीआई ने बताया है कि नीट पेपर लीक की शुरुआत झारखंड के हज़ारीबाग से हुई थी।
सीबीआई ने पाया है कि 5 मई, 2024 को हज़ारीबाग के ओएसिस स्कूल में नीट यूजी 2024 के प्रश्नपत्रों से छेड़छाड़ की गई थी।
इस मामले में सीबीआई ने रिम्स की छात्रा सुरभि कुमारी को गिरफ़्तार किया है।
सीबीआई के मुताबिक, सुरभि को पेपर सॉल्व करने के लिए 10 लाख रुपये का ऑफर दिया गया था।
सुरभि के मुताबिक, जब उसने ऑफर ठुकरा दिया, तो उसे पेपर सॉल्व करवाने के लिए बंदूक की नोक पर रखा गया और धमकाया गया।

यूजीसी नेट 2024 परीक्षा के पेपर लीक होने के मामले में, सीबीआई जांच में पाया गया कि कथित पेपर लीक से जुड़े सबूतों में छेड़छाड़ की गई थी. इस मामले में, सीबीआई ने कुछ और बातें भी पाई हैं:
कथित तौर पर लीक किए गए पेपर का स्क्रीनशॉट, एक स्कूली छात्र ने बनाया था। छात्र ने स्क्रीनशॉट में पेपर की तारीख 17 जून कर दी थी, ताकि वह यह दिखाकर कुछ पैसे कमा सके कि उसके पास पेपर है।
छात्र ने एक ऐप का इस्तेमाल करके स्क्रीनशॉट बनाया था।
फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने कहा कि यह स्क्रीनशॉट छेड़छाड़ किया हुआ है।
इस मामले में, शिक्षा मंत्रालय ने 19 जून को परीक्षा रद्द कर दी थी. अब, यूजीसी नेट परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर, 2024 के बीच आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में होगी।

साथ ही साथ ये भी बता दे की जनवरी के महीने में भी jssc की परीक्षा के दौरान पेपर लीक का मामला सामने आया था, जिसके बाद तमाम अभियार्थियों ने जमकर परीक्षा रद्द करने की मांग की थी।
वही बता दे झारखंड सरकार ने पेपर लीक को रोकने के लिए झारखंड में 2 दिन लागतार इंटरनेट सेवाएं ठप करने का आदेश दिया था।
जिसमे JSSC की परीक्षा को देखते हुए 21 और 22 सितंबर को सुबह 8 बजे से लेकर 1:30 बजे तक झारखंड में इंटरनेट सेवा बंद था।
वही झारखंड सरकार के निर्देशानुसार पूरे राज्य में रविवार, 22 सितम्बर को सुबह चार बजे से शाम साढ़े तीन बजे तक इंटरनेट की सभी सेवाएं बंद थी। इस समय पर आप इंटरनेट सम्बन्धी किसी भी सेवा का उपयोग नही किया जा रहा था