प्रत्याशियों की जीत-हार पर शहर से गांव तक बड़े पैमाने पर सट्टा का बाजार गर्म है.
विधानसभा के पहले चरण में जिले के दोनों विस सीट मनिका और लातेहार का चुनाव 13 नवंबर को संपन्न हो चुका है. चुनाव के साथ ही दोनों विधानसभा के कुल 20 प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में बंद हो गया है. 23 नवंबर को मतगणना के बाद दोनों विधानसभा का परिणाम सामने आ जायेगा. लातेहार विधानसभा क्षेत्र में झामुमो प्रत्याशी बैद्यनाथ राम व भाजपा प्रत्याशी प्रकाश राम के बीच इस बार कड़ी टक्कर है. इन दो प्रत्याशियों की जीत-हार पर शहर से गांव तक बड़े पैमाने पर सट्टा का बाजार गर्म है. हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन चौक-चौराहों पर चर्चा का माहौल गर्म है. सूत्रो की मानें, तो सट्टा एक हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक लगाये गये हैं. सट्टेबाजी की चर्चा पूरे शहर में है. सट्टा लगानेवाले लोग 23 नवंबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. चर्चा तो यह भी है कि कई जगह सट्टा की राशि जमा करा ली गयी है, ताकि हार-जीत के बाद रुपये लेन-देन में कोई पीछे नहीं हटे. सट्टा लगानेवाले लोग रुपये भी बढ़ाने का प्रलोभन दे रहे हैं और राशि दोगनी करने का लालच दे रहे हैं.