मनु भाकर ने तीसरी सीरीज में दमदार खेल दिखाया ।मनु तीसरे स्थान पर (294 अंक), जबकि ईशा सिंह 10वें स्थान पर (291 अंक)7वें दिन मनु भाकर और शटलर लक्ष्य सेन से फैंस को मेडल की उम्मीद रहने वाली है। राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल मनु भाकर ने आपने नाम किया ।उन्होंने पहले 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता। इसके बाद दूसरी बार उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ मिक्स शूटिंग इवेंट में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता। मनु भाकर ने 2 बार मेडल जीत कर इतिहास रच दिया।
मनु भाकर की यह जीत आने वाले ओलंपिक खेलों के लिए उनके आत्मविश्वास को और मजबूत करेगी। उनकी इस सफलता से भारतीय शूटिंग स्पोर्ट्स में नई उम्मीदें जगी हैं और उन्होंने अपने फैंस को बहुत खुश किया है।
जीत के बाद मनु भाकर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा,
यह जीत मेरे लिए बहुत मायने रखती है। मैंने इस चैम्पियनशिप की तैयारी बहुत गंभीरता से की थी। इस सफलता का श्रेय मेरी कोचिंग टीम और परिवार को जाता है जिन्होंने हमेशा मुझे इंस्प्रायर किया है।
22 साल की मनु भाकर ने यूनिवर्सल पब्लिक सैकेंडरी स्कूल से अपनी स्कूलिंग की है। इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सटी के लेडी श्री राम कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस हॉनर्स की। 2021 में वह ग्रेजुएट हुई।