सरायकेला-खरसावां:मोबाइल चोरी के आरोप में पत्थर से कूचकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार |

सरायकेला-खरसावां:मोबाइल चोरी के आरोप में पत्थर से कूचकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार |

सरायकेला-खरसावां जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत बंतानगर डोबो डूंगरी में बीते शुक्रवार रात स्थानीय शंभू लोहार नामक व्यक्ति की हत्या पत्थर से कूचकर कर दी गई थी। आरआईटी पुलिस ने मामले में त्वरित अनुसंधान करते हुए दो हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।मामले के संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला एसडीपीओ समीर सवैया ने बताया कि 23 नवंबर को आरआईटी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि बंतानगर डोबो डूंगरी के पास एक व्यक्ति का शव उसके घर के आंगन में पड़ा हुआ है।

पुलिस ने जांच पड़ताल में पाया कि मृतक शंभू लोहार है, जो पूर्व में भी चोरी की घटना में जेल जा चुका है।मामले में आरआईटी थाना प्रभारी विनय कुमार ने फौरन टीम का गठन कर जांच प्रारंभ की।पुलिस ने घटना में शामिल दो हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है।जिनमें बंतानगर के रहने वाले राहुल कालिंदी व धर्मेंद्र बास्के शामिल हैं।पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए हत्या में प्रयुक्त पत्थर, खून लगा हुआ शर्ट, टोपी व जैकेट, बाइक समेत एक मोबाइल फोन बरामद किया है।दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।एसडीपीओ समीर कुमार सवैया ने बताया कि मृतक शंभू लोहार ने हत्यारोपी धर्मेंद्र बास्के के मोबाइल फोन को चुराया था। इससे नाराज होकर उसने अपने सहयोगी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। गिरफ्तार दोनों हत्यारोपी भी पूर्व में चोरी अपराध के मामले में सजा काट चुके हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों के गिरफ्तारी को लेकर गठित की गई छापामारी दल में थाना प्रभारी विनय कुमार के अलावा शशि भूषण सिंह मुंडा, संजीत कुमार, राजकुमार साहा, चंदन कुमार, आरक्षी उमाशंकर सिंह व सशस्त्र बल शामिल थे

author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *