मुजफ्फरपुर, बिहार। बिहार में निजी आयोजनों के दौरान हथियार लहराने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा घटना मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी थाना क्षेत्र के विशनपुर जगदीश गांव की है, जहां एक बर्थडे पार्टी में मंच पर युवक द्वारा पिस्टल लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
स्टेज पर डांसरों के बीच पिस्टल लहराता युवक
सोशल मीडिया पर वायरल फुटेज में देखा जा सकता है कि गांव में एक बड़े मंच पर भोजपुरी गीतों पर डांसर प्रस्तुति दे रही हैं। इस दौरान कई युवक मंच पर चढ़कर कलाकारों को नकदी देते दिखते हैं। अचानक, एक युवक नाचते-नाचते अपनी कमर से पिस्टल निकालकर हवा में लहराने लगता है। कार्यक्रम में मौजूद किसी व्यक्ति ने इस घटना को मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है।
पुलिस ने लिया संज्ञान, असली या नकली पिस्टल की जांच
वीडियो सामने आने के बाद मुशहरी थाना पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी के अनुसार, वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान की जा रही है और यह भी जांच की जा रही है कि युवक के पास मौजूद पिस्टल असली है या नकली। पुलिस ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बिहार में पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
बिहार के कई जिलों से पहले भी शादी, बर्थडे पार्टी और अन्य आयोजनों में हथियार लहराने या हवाई फायरिंग के मामले सामने आ चुके हैं। कई बार ऐसे वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है, लेकिन इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।