रांची: झारखंड की राजधानी रांची स्थित उषा मार्टिन यूनिवर्सिटी ने शैक्षणिक गुणवत्ता के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। विश्वविद्यालय को नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन काउंसिल (NAAC) से ‘A’ ग्रेड प्रदान किया गया है, जिसमें उसने 3.17 का स्कोर अर्जित किया—जो कि अब तक बिहार और झारखंड क्षेत्र में किसी भी विश्वविद्यालय द्वारा प्राप्त सबसे उच्चतम स्कोर है।
NAAC की तीन दिवसीय मूल्यांकन यात्रा 19 से 21 फरवरी 2025 तक चली, जिसमें विश्वविद्यालय की शैक्षणिक, प्रशासनिक और अधोसंरचनात्मक क्षमताओं का समग्र मूल्यांकन किया गया। टीम ने पाठ्यक्रम, शिक्षण विधियाँ, अनुसंधान, नवाचार, छात्र सेवाएँ, प्रबंधन और नैतिक मूल्य जैसे विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की। इस दौरान फैकल्टी, छात्र, पूर्व छात्र, अभिभावकों और प्रशासनिक स्टाफ से व्यापक संवाद भी किया गया।
2017 में शुरुआत, आज 4000 से अधिक छात्र
2017 में केवल 5 कोर्स (BBA, MBA, BCA, MCA, और डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग) से शुरू हुआ यह विश्वविद्यालय अब रांची के अंगड़ा स्थित 30 एकड़ के स्थायी परिसर से संचालित होता है, जहां 30 से अधिक पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। लगभग 4000 छात्र वर्तमान में प्रबंधन, इंजीनियरिंग, फार्मेसी, कृषि, पत्रकारिता, फिजियोथेरेपी, नर्सिंग, कानून, फॉरेंसिक साइंस और अंग्रेज़ी सहित विभिन्न संकायों में अध्ययनरत हैं।
शोध, पेटेंट और पब्लिकेशन में भी अग्रणी
विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने अब तक 70 पेटेंट फाइल किए हैं, जिनमें से 20 को स्वीकृति मिल चुकी है। इसके अतिरिक्त, 874 शोध पत्र और 809 पुस्तकें एवं अध्याय प्रकाशित किए जा चुके हैं, जो शिक्षण और उद्योग जगत में उनके योगदान को दर्शाता है।
प्लेसमेंट और करियर सपोर्ट में बेहतरीन रिकॉर्ड
उषा मार्टिन यूनिवर्सिटी का प्लेसमेंट रिकॉर्ड सराहनीय रहा है। देश-विदेश की प्रतिष्ठित कंपनियों में छात्रों को नौकरी मिली है। विश्वविद्यालय की प्लेसमेंट एंड करियर सर्विसेज सेल छात्रों को स्किल ट्रेनिंग, इंटर्नशिप और रिक्रूटमेंट ड्राइव्स के जरिए प्रोफेशनल दुनिया के लिए तैयार करता है।
आधुनिक अवसंरचना से सुसज्जित
विश्वविद्यालय के पास आधुनिक लैब्स, इनक्यूबेशन सेंटर, सेंट्रल लाइब्रेरी, इंडियन नॉलेज सिस्टम सेल, 100 किलोवॉट सोलर पावर प्लांट, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, बायोगैस यूनिट, और JSCA से संबद्ध क्रिकेट ग्राउंड जैसी विश्वस्तरीय सुविधाएँ मौजूद हैं। छात्रों के लिए अलग-अलग हॉस्टल्स भी कैंपस में ही स्थित हैं।
विश्वविद्यालय नेतृत्व का बयान
चांसलर श्री प्रभात कुमार, चेयरमैन श्री हेमंत गोयल, प्रो-चांसलर प्रो. एस.सी. गर्ग, और कुलपति प्रो. मधुलिका कौशिक ने इस सफलता पर गर्व व्यक्त किया।
प्रो. एस.सी. गर्ग ने कहा, “यह हमारे लिए गौरव का क्षण है। हम भविष्य में और भी बड़ी ऊँचाइयाँ छूने को तैयार हैं।”
कुलपति प्रो. मधुलिका कौशिक ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सुलभ और सशक्त बनाकर हम छात्रों के भविष्य को बेहतर दिशा दें।”