नई दिल्ली:
भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में चल रहे आतंकी गतिविधियों पर करारा प्रहार किया है। लगातार दूसरे दिन तीनों सेनाओं के प्रमुख—वाइस एडमिरल एएन प्रमोद, एयर मार्शल एके भारती और डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई—ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत की निर्णायक सैन्य कार्रवाई की जानकारी दी। प्रेस ब्रीफिंग के दौरान पाकिस्तान के हमलों, चीन से आए मिसाइलों और आतंकवाद को लेकर कई बड़े खुलासे किए गए।
एयर डिफेंस सिस्टम बना अचूक सुरक्षा कवच
एयर मार्शल एके भारती ने बताया कि भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने दुश्मन के मिसाइल हमले को पूरी तरह विफल किया। स्वदेशी ‘आकाश’ मिसाइल प्रणाली ने अहम भूमिका निभाई। भारती ने कहा, “हमारी एयर डिफेंस टेक्नोलॉजी आज इतनी उन्नत है कि इसे भेदना नामुमकिन है।”
पाकिस्तानी हमलों में इस्तेमाल हुए चीनी मिसाइल
डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल घई ने जानकारी दी कि पाकिस्तान द्वारा दागे गए मिसाइलों को भारतीय सेना ने सफलतापूर्वक मार गिराया। जांच में सामने आया कि ये मिसाइलें चीन निर्मित थीं, जो पाकिस्तानी सेना ने भारत पर हमले में इस्तेमाल की थीं।
ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी ठिकानों पर जबरदस्त हमला
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकी ठिकानों को सटीक निशाना बनाकर तबाह किया। आईसी-814 अपहरण कांड और पुलवामा हमले से जुड़े आतंकी यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदस्सिर अहमद समेत 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया।
भारत ने गिराए पाकिस्तानी लड़ाकू विमान
भारतीय वायुसेना ने कुछ पाकिस्तानी विमानों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया। एयर मार्शल भारती ने बताया, “हमारे पायलटों ने दुश्मन के विमानों को भारतीय सीमा में दाखिल होने से पहले ही रोक दिया। हालांकि मलबा भारत में नहीं गिरा, लेकिन हम पुष्टि करते हैं कि कई विमानों को मार गिराया गया।”
पाकिस्तान की घबराहट, डीजीएमओ ने मांगी शांति
ऑपरेशन सिंदूर की जबरदस्त जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम के लिए फोन आया। डीजीएमओ घई ने बताया कि उनके पाकिस्तानी समकक्ष ने भारतीय सैन्य कार्रवाई के बाद युद्धविराम की गुहार लगाई। दोनों देशों के डीजीएमओ ने शनिवार शाम 5 बजे से सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताई।
शहीदों को श्रद्धांजलि
लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान शहीद हुए पांच भारतीय सैनिकों और नागरिकों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनकी कुर्बानी हमेशा याद रखी जाएगी।
निष्कर्ष:
‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने भारत की सैन्य ताकत, रणनीतिक सोच और रक्षा तकनीक की श्रेष्ठता को दुनिया के सामने रखा है। भारत ने सीमाओं के भीतर रहते हुए आतंक और उसका समर्थन करने वालों को सटीक और कड़ा जवाब दिया है।