पाकुड़ के रेलवे फाटक के पास स्थित डेली सब्जी मार्केट में देर रात आग लगने से लाखों की सब्जियां, कागजात और क्रेट जलकर नष्ट हो गए। दमकल की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
Pakur:
पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र में देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब रेलवे फाटक के पास स्थित डेली सब्जी मार्केट में अचानक भीषण आग भड़क उठी। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में कई दुकानों की सब्जियां, क्रेट और अन्य सामान जलकर राख हो गए। अनुमान है कि लाखों रुपये का सामान इस हादसे में नष्ट हो गया।
सबसे पहले आग गणेश प्रसाद भगत की सब्जी दुकान में देखी गई, जहां बड़ी मात्रा में शिमला मिर्च, मशरूम, बीन्स, गाजर और अन्य सब्जियां रखी हुई थीं। शादी-विवाह सीजन को देखते हुए उन्होंने पश्चिम बंगाल समेत अन्य जिलों से भारी मात्रा में सब्जियां मंगाई थीं, जो पूरी तरह बर्बाद हो गईं। दुकान में रखे महत्वपूर्ण दस्तावेज और करीब 50 हजार रुपये मूल्य के सब्जी क्रेट भी आग की चपेट में आ गए।
आग लगने की खबर पड़ते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी। हालांकि आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि शुरुआती प्रयासों से इसे नियंत्रण में लाना संभव नहीं था। थोड़ी देर बाद दमकल दल मौके पर पहुंचा और काफी मशक्कत के बाद आग को फैलने से रोकते हुए बुझाने में सफल रहा।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि आग किसी असामाजिक तत्व की लापरवाही से लगी हो सकती है। उनका कहना है कि देर रात अक्सर कुछ युवक मार्केट में इकट्ठा होकर नशा करते हैं, और हो सकता है किसी के द्वारा फेंकी गई सिगरेट या माचिस की तीली से आग लगी हो।
नगर थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया है और आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच जारी है। दुकान मालिक गणेश प्रसाद भगत ने कहा कि यह हादसा उनके लिए बड़ा आर्थिक झटका है और वे जल्द से जल्द मामले की सच्चाई सामने आने की उम्मीद कर रहे हैं।

