Palamu News: पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के दमदमी सोहेया पहाड़ स्थित एक क्रशर प्लांट में अज्ञात अपराधियों द्वारा पोकलेन मशीन में आग लगा दी गई। यह घटना बीती रात लगभग 10:30 बजे हुई, जब तीन बदमाश पल्सर बाइक पर सवार होकर प्लांट पहुंचे और पोकलेन मशीन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पोकलेन की अनुमानित कीमत करीब 80 लाख रुपये है।
पुलिस की मदद से आग पर पाया गया काबू
सूचना मिलने के बाद, क्रशर प्लांट के मालिकों ने हुसैनाबाद थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल दमकल को बुलाकर आग पर काबू पाया। इस दौरान, प्लांट के गार्ड ने शोर मचाया, जिससे बदमाश फायरिंग करते हुए घटनास्थल से फरार हो गए।
पहले भी मिली थी धमकी
प्लांट के मुंशी ने बताया कि घटना अंधेरे में होने के कारण बदमाशों के चेहरे की पहचान नहीं हो पाई। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि पांच से छह दिन पहले भी दो युवक पल्सर बाइक पर आए थे और पोकलेन की चाबी लेकर चले गए थे। उन्होंने धमकी दी थी कि अगर क्रशर प्लांट चालू रखा गया तो वे इसे बंद करवा देंगे।
पुलिस जांच में रंगदारी का शक
पुलिस ने शनिवार सुबह प्लांट के मुंशी और गार्ड का बयान लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह मामला रंगदारी या किसी अन्य कारण से जुड़ा हो सकता है, ऐसी आशंका जताई जा रही है।