पलामू (झारखंड): मेदिनीनगर शहर के सदिक मंजिल चौक के पास रविवार की देर शाम पुलिस ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। इस कार्रवाई में कुल 13 लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनमें रैकेट की संचालिका समेत 9 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं।
गुप्त सूचना पर हुई बड़ी कार्रवाई
पुलिस को सूचना मिली थी कि सदिक चौक के पास लंबे समय से वेश्यावृत्ति का धंधा चल रहा है। इसी आधार पर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद के नेतृत्व में टीम बनाई गई। रविवार रात करीब 8 बजे एसडीपीओ और शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने टीम के साथ छापेमारी कर संचालिका सुनीता देवी समेत 13 लोगों को दबोच लिया। हिरासत में लिए गए पुरुषों की पहचान चैनपुर निवासी राजू कुमार चौधरी, पनेरीबांध के आकाश कुमार, बारेसाढ़ के रुस्तम तिग्गा और कानपुर के अमित कुमार के रूप में हुई है।
पूछताछ में हो सकते हैं और खुलासे
थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि सभी आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक जांच में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं और पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के बाद इस गिरोह से जुड़े अन्य राज भी सामने आ सकते हैं। पुलिस ने साफ किया कि ऐसे अवैध कारोबार में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मोहल्ले के लोग थे परेशान
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस तरह का धंधा काफी समय से चल रहा था और इससे मोहल्ले का माहौल बिगड़ रहा था। लोग लंबे समय से परेशान थे और पुलिस कार्रवाई के बाद उन्होंने राहत की सांस ली। उनका कहना है कि ऐसे रैकेट को जड़ से खत्म करना बेहद जरूरी है, ताकि समाज पर इसका गलत असर न पड़े।