Ranchi/Palamu: सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल पुलिस जवान अजय कुमार पांडेय का इलाज के दौरान निधन हो गया। वह 2012 बैच के कांस्टेबल थे और फिलहाल पलामू एसपी कार्यालय के डिस्ट्रिक्ट क्राइम ब्रांच (DCB) शाखा में तैनात थे।
जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले अजय कुमार पांडेय अपने पैतृक गांव तलेया (थाना चैनपुर) से लौट रहे थे। इसी दौरान सड़क हादसे में उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (MMCH) में भर्ती कराया गया।
हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स रेफर किया, जहां सोमवार को उपचार के दौरान ही उनकी मौत हो गई।
सोमवार को रिम्स में पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को पार्थिव शरीर को पलामू लाया गया। यहां स्टेडियम में जवानों और पुलिस अधिकारियों ने उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर (सलामी) देकर अंतिम विदाई दी।