पंचमुखी मंदिर बिश्रामपुर के प्रांगण में सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाया गया। इस अवसर पर ओबीसी एकता अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद भी निमंत्रण को स्वीकार करते हुए वहां पहुंचे। उन्होंने भगवान श्री कृष्ण को पालना भी झूलाया । यह दृश्य बड़ा ही मनमोहक प्रतीत हो रहा था ऐसा लग रहा था मानो हम सभी गोकुल एवं वृंदावन की धरती के दर्शन कर रहे थे कृष्ण का बाल रूप बड़ा ही निराला था जो मन को मोहित कर रहा था हम सबो की दृष्टि मंच पर ही एकाग्र थी
ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि भगवान के प्रेम में लीन रहकर हम सभी को क्रोध, वासना, अहंकार, लोभ और मोह को अपने अंदर से मिटाने का शपथ ली जानी चाहिए । उन्होंने सकारात्मक ऊर्जा के लिए कार्य करने की बात कही यदि सभी लोग इस जन्माष्टमी पर भगवान को याद करके अपने दोषों और नकारात्मक लक्षणों से छुटकारा पाने का संकल्प ले तो श्री कृष्णा जल्द ही फिर से जन्म लेंगे ।
मौके पर श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में लोग आए हुए थे।