पारस एचईसी हॉस्पिटल में अब होगा कैंसर का इलाज।

पारस एचईसी हॉस्पिटल में अब होगा कैंसर का इलाज।

आज यानी 26 सितंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया की धुर्वा स्थित पारस एचईसी हॉस्पिटल में कैंसर का पूरा इलाज अब उपलब्ध है।पारस हॉस्पिटल के फैसिलिटी निदेशक डॉक्टर नितेश कुमार ने कहा की पारस एचईसी हॉस्पिटल में पारस कैंसर सेंटर खोला गया है। रांची के जाने माने ऑन्कोलॉजी की टीम ने पारस हॉस्पिटल को ज्वाइन किया है। ये डॉक्टर्स की टीम टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल मुंबई से प्रशिक्षित है। प्रिवेटिव कैंसर ट्रीटमेंट के लिए जरूरत पड़ती है, सुविधा उपलब्ध है। चाय से 5 माह के अंदर रेडिएशन ऑन्कोलॉजी भी शुरू हो जाएगा। पेट स्कैन की भी सुविधा शुरू हो जायेगी।इसका फायदा यह होगा कि कैंसर के मरीज को यदि किडनी हार्ट आदि की बीमारी है तो उसके लिए किसी अन्य अस्पताल में नहीं जाना पड़ेगा। पारस एचईसी हॉस्पिटल में एक ही छत के नीचे इन सभी बीमारियों का इलाज संभव हो पाएगा।

वही इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉक्टर नीतीश कुमार ने बताया।

डॉक्टर नीतिश ने कहा कि पिछले दो साल में पारस एचईसी हॉस्पिटल में मरीज को देखने का दायरा बढ़ा है। मरीजों की संख्या बढ़ रही है।झारखंड और झारखंड के पड़ोसी राज्य से भी मरीज पारस हॉस्पिटल पहुंचकर इलाज करा रहे हैं। कई नए विभागों को जोड़ा गया है। इनमें मदर एंड चाइल्ड यूनिट बनाया गया है। मां और नवजात बच्चे के लिए अलग जगह बनाया है ।जहां मां और बच्चे की देखभाल एक ही जगह हो सके ।इसके अलावा ब्लड बैंक की भी स्थापना की गई है। छाती रोग विभाग का विस्तार किया गया है ।नयूरो सर्जरी और ऑर्थोपेडिक एवं जनरल सर्जरी का भी सुविधा का विस्तार किया गया है। अनुभवी डॉक्टरों को अस्पताल से जोड़ा गया है इससे कई विभागों के विस्तार करने की में आसानी हुई है।

वही इस मौके पर 29 सितंबर को नि:शुल्क हार्ट स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया गया है।

वर्ल्ड हार्ट डे हर साल 29 सितंबर को मनाया जाता है। इस वर्ष वर्ल्ड हार्ट डे 2024 के लिए थीम फर्दे का उपयोग करें हृदय को जाने है। इस थीम के जरिए हृदय स्वास्थ्य के महत्व और इसके ज्ञान के महत्व को बताया जाएगा। इस थीम के जरिए हृदय स्वास्थ्य के महत्व और उसके ज्ञान के महत्व को बताया जाएगा। इस अवसर पर पारस क हॉस्पिटल में 29 सितंबर को सुबह 8:00 बजे से दोपहर के 1:00 तक नि:शुल्क हार्ट टेस्ट कैंप लगाया जाएगा। इस कैंप में कार्डियो कंसलटेंट डाइटिशन और न्यूट्रिशन कंसलटेंट मौजूद रहेंगे। इस कैंप में रेडम ब्लड शुगर ब्लड 2D ईको कार्डियोग्राफी/ ट्रेडमिल टेस्ट निशुल्क होगा। इसके अलावा हेल्थ टॉक का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें लोग संबंधित सवालों को पूछ कर जवाब पा सकते हैं। साथ ही साथ कैंप में अगर डॉक्टर एक्स्ट्रा टेस्ट करने को कहते हैं तो टेस्ट में 50% की छूट मिलेगी। जिस मरीज को निशुल्क हार्ट चेकअप कैंप में भाग लेना है वह पारस हॉस्पिटल एचईसी धुर्वा में संपर्क कर सकते हैं।

author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *