परिवर्तन यात्रा के साथ ही साथ अब मईया सम्मान यात्रा भी!

परिवर्तन यात्रा के साथ ही साथ अब मईया सम्मान यात्रा भी!

हम सब जानते है की भाजपा की परिवर्तन यात्रा कल यानी 20 सितंबर को शुरू हो चुकी ही तो वही दूसरी ओर जेएमएम गुट से विधायक और मुख्य्मंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन अब मईया सम्मान यात्रा की शुरुआत करने जा रही है।
ये तो बहुत पुरानी बात है को अगर एक पार्टी कोई कदम उठाती है तो वही दूसरी पार्टी दो कदम और आगे बढ़ती है।ऐसे में एक तरफ भाजपा परिवर्तन यात्रा कर रही है तो वही उसके जवाब में जेएमएम ने मईया सम्मान यात्रा शुरू कर दी है।

अब जानते है की किस पार्टी कौनसी वोट्स पर होगी नजर।

अगर भाजपा की बात की तो उनका टारगेट ट्राइबल वोट्स, और युवा वोट्स पर है ।बीजेपी परिवर्तन यात्रा निकाल कर युवाओं का वोट लेने में लगी है और झारखंड के ट्राइबल पर भी उनका नजर बना हुआ है ।तो इधर जेएमएम भी मईया समान योजना दे कर महिलाओं के वोट्स को टारगेट बना रहे है।कोई किसी से पीछे नहीं है। आखिर हो भी क्यों दोनो पार्टी को वोट्स चाहिए।

आखिर क्यों जेएमएम को निकलनी पड़ी मईया सम्मान यात्रा?

ये भी बताते चले की जेएमएम की मईया सम्मान योजना तो एकदम बढ़िया चल रही थी , तो फिर मईया सम्मान यात्रा की ऐसी जरूरत क्या आन पड़ी थी? लोगो का ऐसा मानना है की कही न कही जेएमएम के मन में ये दर आ गया है की कही सचमूच झारखंड की सत्ता परिवर्तित न हो जाए।
साथ ही साथ ये सारी बाते भी सामने आ रही है की अब तो जेएमएम के पास कोई तरीका ही नही बचा है की वो वोट्स आपने नाम कर सके, तो ऐसे में जेएमएम भाजपा का नकल कर रही है।

अब आने वाले विधनसभा चुनाव को लेकर भाजपा भी पीछे नहीं है।
जैसा की हम सब जानते है विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के कितने ही दिग्गज नेता झारखंड आकार लगातार तमाम मुद्दों को लेकर मौजूदा सरकार को घेरती आई है।
इस दौरान भाजपा के स्टार खुद प्रधान नरेंदर मोदी , केंद्र गृह मंत्री अमित शाह, मंत्री जेपी नड्डा, मंत्री शिवराज सिंह चौहान और असम सीएम हेमंत बिस्वा सरमा सहित कोई और भी नेता कितनी ही बार झारखंड आ चुके है।

सोचने वाली बात है की आखिर बार बार भाजपा के नेता झारखंड आ रहे है

हम सब जानते की भाजपा की झारखंड पर इतनी खास नजर क्यों है । ये भी बता की बीते दिनों भाजपा की परिवर्तन यात्रा साहिबगंज के भोगनाडीह से शुरू हो चुकी है। इस परिवर्तन यात्रा की शुरुआत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की थी,
जिस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन पर भी जमकर निशाना साधा था।

कबसे शुरू होगी मईया सम्मान यात्रा?
ये यात्रा पलामू प्रमंडल से शुरू होगी, हालाकि फिलहाल इस यात्रा के शेड्यूल जारी नही किया हुआ है।इस यात्रा को कल्पना सोरेन शुरू करेगी ।वही इस यात्रा में अन्य महिला भी शामिल रहेंगी।

author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *