रांची: पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) ने 15 लाख के इनामी उग्रवादी मार्टिन केरकेट्टा के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने को फर्जी करार दिया है। संगठन ने इसके विरोध में 11 अगस्त को झारखंड बंद की घोषणा की है।
पीएलएफआई की केंद्रीय कमिटी के सदस्य अमृत होरो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दावा किया कि 6 अगस्त को गुमला पुलिस ने कथित फर्जी एनकाउंटर में उनके “पार्टी सुप्रीमो” मार्टिन को मार गिराया। बयान में कहा गया कि यह घटना पुलिस और सरकार की “कायरता” को दर्शाती है और संगठन इस बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देगा।
आदिवासी मुद्दा भी उठाया
अमृत होरो ने अपने बयान में आरोप लगाया कि मार्टिन केरकेट्टा आदिवासी थे और इसी वजह से पुलिस ने उन्हें पकड़कर मुठभेड़ में मार डाला। उन्होंने सभी आदिवासी समुदाय के लोगों से एकजुट होने और “जागने” की अपील की है।