पेरिस पैरालिंपिक में भारत के शनदार प्रर्दशन के बाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 सितंबर 2024 को आपने आवास पर खिलाड़ियों से मुलाकात की। भारत लौटने पर इन एथलीटों का शानदार स्वागत हुआ।उन्होंने उनसे बात करे उनके गेम्स के अनुभव को जाना । इस मुलाकात में कई खिलाड़ियों ने मोदी जी को गिफ्ट भी दिया है।
हरविंदर सिंह जिन्होंने तीरंदाजी में गोल्ड मैडल जीता है उन्हीं मोदी जी को एक तीर गिफ्ट में दिया।
वही , गोल्ड मेडलिस्ट शूटर अवनी लेखरा ने उन्होंने ग्लव्स और साइन की हुई जर्सी गिफ्ट किया।
इस कार्यक्रम का एक बहुत खूबसूरत वीडियो खूब वायरल हो रहा है । जिसमें पीएम सभी एथलीटों से विस्तृत बातचीत करते नजर आ रहे हैं।
इस खास मौके पर प्रधानमंत्री ने सभी एथलीटों को धन्यवाद किया और कहा कहा कि आप सभी ने न केवल मेडल जीते हैं, बल्कि हमारे देश के लोगों की सोच भी बदली है…आजकल खेलों में मेडल और हर चीज का बहुत महत्व है और उसकी गिनती भी होती है।
इसको मौके पर एक खिलाड़ी ने मोदी से से कहा जी मुझे आपको ये कैप पहेन्ना है जिसके बाद उन्होंने कहा तो मैं यह बैठ जाता हु… यह कहकर जैवलिन थ्रो के गोल्ड मेडलिस्ट नवदीप के सामने जमीन पर बैठ गए पीएम मोदी। और बड़े प्यार से उन्होंने कहा की अब लग रहा है न की तुम अब लग रहे हो ना बड़े। ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर खुद वायरल हो रहा है। सच में ये हमारे देश के लिए ये बहुत ही गर्व की बात है।