प्रोटेम स्पीकर प्रो. स्टीफन मरांडी ने विधायकों को शपथ दिलाई, आज स्पीकर बनेंगे रवीन्द्र नाथ महतो।

प्रोटेम स्पीकर प्रो. स्टीफन मरांडी ने विधायकों को शपथ दिलाई, आज स्पीकर बनेंगे रवीन्द्र नाथ महतो।

कल छठी विधानसभा का पहला सत्र में प्रोटेम स्पीकर प्रो स्टीफन मरांडी ने सोमवार को छठी विधानसभा के पहले सत्र में 80 विधायकों को शपथ दिलाई। जहां 56 विधायकों ने हिंदी में, 22 ने स्थानीय भाषा और 2 ने उर्दू में शपथ ली। वही आपको बता दे स्टीफन राजभवन में पहले ही शपथ ले चुके थे। स्पीकर के लिए सिर्फ नाला विधायक व निवर्तमान स्पीकर रबिंद्र नाथ महतो ने नामांकन किया है। वही आज सदन में रबीन्द्रनाथ महतो को स्पीकर निर्वाचित होने की औपचारिकता पूरी होगी। आपको बता दे सदन में सबसे पहले सदन के नेता और बरहेट विधायक सह सीएम हेमंत सोरेन ने शपथ ली । वही इसके बाद मंत्रिमंडल के सभी सहयोगियों को शपथ दिलाई गई हज। सभी मंत्रियों के बाद विधानसभा में 1 से 81 तक विधायकों को शपथ दिलाई। वही इस शपथ ग्रहण समारोह में सबसे अंत में भावनाथपुर विधायक अनंत प्राप्त देव आए । शपथ ग्रहण के बाद प्रोटेम स्पीकर ने दिन के 12.51 बजे सदन की कार्यवाहीं मंगलवार 11 बजे तक के लिए आस्थागत कर दी गई।

जानकारी के अनुसार रवींद्रनाथ महतो को स्पीकर बनने को लेकर सर्वसम्मति बन गई है । आज केवल औपचारिकता पूरी की जाएगी। यह पहला मौका है, जब महतो लगातकर दोबारा स्पीकर बनने जा रहे है। वही कल रबीद्रनाथ महतो ने सात सेटों में नामांकन दाखिल किया। पहले सेट में सीएम हेमंत सोरेन प्रस्तावक और मथुरा प्रसाद महतो समर्थक बने है। वही दूसरे में राधाकृष्ण किशोर प्रस्तावक और रामेश्वर उरांव समर्थक, तीसरे में सुरेश पासवान प्रस्तावक और नरेश सिंह समर्थक, इसके बाद चौथे में अरूप चटर्जी प्रस्तावक और चंद्रदेव महतो समर्थक , पांचवे में बाबूलाल मरांडी प्रस्तावक और सीपी सिंह समर्थक छठे में सरयू राय प्रस्तावक और जनदर्न पासवान समर्थक, सातवें में जयराम महतो प्रस्तावक और निर्मल महतो ने समर्थक के रूप में साइन किया है।


कल छठी विधानसभा के पहले सत्र का पहला दिन 81 विधायक विधानसभा पहुंचे। निर्वाचित विधायकों ने सदन में प्रवेश से पहले विधानसभा की सीढ़ियों पर माथा टेक कर अन्दर प्रवेश किए। वहीं जयराम महतो नंगे पैर अंदर गए।

author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *