रेलवे ओवरब्रिज के निचेसे गुजर रही कार के उपर गिरी निर्माणधन फ्लाइओवर का एंगल।
सिमरटोली से मेकन चौक तक निर्माणाधीनफ्लाइओवर का एक एंगल शुक्रवार को रेलवे ओवरब्रिज के नीचे से गुजर रहे कार पर गिर पड़ा। वही बता दे की इस धरना में कार का फ्रंट शीशा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया।
वही इस घटना में कार चालक आशीष कुमार बाल बाल बचे।
इस घटना के बाद पुंदग निवासी आशीष कुमार ने डोरंडा थाना में कंट्रक्शन कंपनी पर लापारवाही का केस दर्ज करवाया ।
एफआईआर में क्या शिकयत दर्ज कराया गया है
उन्होंने डोरंडा थाना में शिकयत में बताया है की वे अपनी कार से राजेंद्र चौक से होते हुए डोरंडा ओवरब्रिज के पास पहुंचे ही थे कि कंट्रकशन कंपनी की लापरवाही से फ्लाइओवर का एक एंगल उनकी कार पर आ गिरा।
इस परेशानी के समय में उन्होंने किसी तरह कार को बाई ओर घुमाया ,और बताया की नही को मुझे भी हानि पहुंचती।
साथ ही साथ उन्होंने ये भी कहा की अगर एंगल किसी दोपहिया वाहन के अपर गिरता को बड़ा हादसा हो सकता था।
उन्होंने बताया की इंजीनियर ने क्या कुछ कहा ।
जब आशीष कुमार ने ठेकेदार और इंजीनियर से बात की तो उन्होंने बताया की कंस्ट्रक्शन के दौरान ऐसी घटनाएं होती रहित है । इस घटना के बाद आशीष कुमार ने कंपनी और इंजीनियर की लापरवाही पर केस दर्ज कराया।