Raja Raghuvanshi Murder Mystery: पत्नी सोनम और प्रेमी राज की साजिश? शादी के 12 दिन बाद हुई हत्या|

Raja Raghuvanshi Murder Mystery: पत्नी सोनम और प्रेमी राज की साजिश? शादी के 12 दिन बाद हुई हत्या|

मेघालय/इंदौर: मेघालय में इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने पूर्व प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। यह हत्या भाड़े के हत्यारों के जरिए करवाई गई।

राज कुशवाह को इस हत्या कांड का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है, जिसने सोनम के साथ मिलकर हनीमून के दौरान राजा की हत्या की योजना बनाई। यह मामला अब प्रेम प्रसंग, धोखा और साजिश का घातक मिश्रण बन चुका है।


प्रेम कहानी से शुरू हुई साजिश

जांच में सामने आया कि सोनम और राज की पहचान इंदौर में सोनम के पिता की प्लाईवुड फैक्ट्री में हुई थी। राज वहां कर्मचारी था और यहीं दोनों के बीच प्रेम संबंध विकसित हुए। बताया जा रहा है कि राज, सोनम से पांच साल छोटा है।

शादी के बाद भी दोनों संपर्क में थे। पुलिस का मानना है कि इसी रिश्ते के चलते सोनम ने पति की हत्या का निर्णय लिया और मेघालय हनीमून ट्रिप को इसके लिए चुना।


शादी, हनीमून और फिर हत्या

राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई 2025 को इंदौर में धूमधाम से हुई थी। 20 मई को दोनों हनीमून पर मेघालय गए।
22 मई को वे स्कूटर से मावलखियाट गांव के पास ‘लिविंग रूट्स ब्रिज’ देखने गए और वहां एक होमस्टे में रुके।
23 मई को चेकआउट के बाद दोनों लापता हो गए।
24 मई को स्कूटर लावारिस मिला, और 2 जून को राजा का शव वेईसावडॉन्ग झरने के पास खाई में मिला
9 जून को सोनम गाजीपुर, उत्तर प्रदेश में मिली, जहां से उसे हिरासत में लिया गया।


राजा के परिजन और सोनम के पिता आमने-सामने

राजा रघुवंशी के भाई ने मांग की है कि यदि सोनम दोषी साबित होती है, तो उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। वहीं, सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने पुलिस पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी निर्दोष है और इस केस की CBI जांच होनी चाहिए

देवी सिंह ने आरोप लगाया कि मेघालय पुलिस बिना पुख्ता सबूत के सोनम को फंसा रही है और यह सब राज्य सरकार की छवि को बचाने के लिए किया जा रहा है।


पुलिस का क्या कहना है?

मेघालय के डीजीपी आई. नोंगरांग के अनुसार, प्रारंभिक जांच में स्पष्ट संकेत मिले हैं कि यह पूर्व नियोजित हत्या थी। पुलिस ने कुछ गवाहों और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर यह अनुमान लगाया है कि सोनम और राज ने हत्या की योजना पहले से बना रखी थी।

फिलहाल केस की जांच गहराई से जारी है और पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार किया जाएगा।

subscriber

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *