राज्यभर में 1 करोड़ 9 लाख की बिजली चोरी उजागर, 1200 उपभोक्ताओं पर FIR; JBVNL का ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान जारी |

राज्यभर में 1 करोड़ 9 लाख की बिजली चोरी उजागर, 1200 उपभोक्ताओं पर FIR; JBVNL का ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान जारी |

Ranchi: झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (JBVNL) ने बिजली चोरी के खिलाफ statewide अभियान तेज कर दिया है। 11 और 12 नवंबर को चलाए गए दो दिवसीय विशेष छापेमारी अभियान में एंटी पावर थेफ्ट (APT) की 119 टीमों ने कुल 7,894 स्थानों पर जांच की। इस दौरान 1,200 उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी के मामले में FIR दर्ज की गई है।

छापेमारी के दौरान कुल 16 लाख 8 हजार यूनिट बिजली चोरी का अनुमान लगाया गया, जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ 9 लाख रुपये बैठती है। इसके साथ ही इन उपभोक्ताओं पर 1.89 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

अभियान पुलिस महानिरीक्षक (निगरानी सुरक्षा) नरेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर चलाया गया, जिसमें सभी टीमों ने समन्वयित तरीके से कार्रवाई की।


JBVNL की अपील: बिजली चोरी की सूचना दें, पहचान गुप्त रखी जाएगी

JBVNL ने राज्य के सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे बिजली चोरी की घटनाओं की जानकारी प्रदान करके इस अभियान में सहयोग करें।
सूचना पूरा पता और संबंधित जानकारी के साथ व्हाट्सएप या मैसेज के माध्यम से महाप्रबंधक (APT) – मोबाइल नंबर 94311-35515 पर भेजी जा सकती है।
निगम ने आश्वस्त किया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम और मोबाइल नंबर पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।

JBVNL ने यह भी कहा कि आम नागरिक छापेमारी अभियानों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए बिजली चोरी रोकने में सहयोग करें।


सर्किलवार FIR और यूनिट चोरी के आंकड़े (लाख यूनिट में):

सर्किलFIR की संख्याअनुमानित चोरी (लाख यूनिट)
रांची1022.00
गुमला621.24
जमशेदपुर831.73
चाईबासा730.38
धनबाद741.30
चास791.28
डालटनगंज1161.02
गढ़वा340.43
दुमका590.50
साहेबगंज1162.22
गिरिडीह840.93
देवघर751.24
हजारीबाग1211.50
रामगढ़760.57
कोडरमा460.46

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *