उन्होंने बड़े ही काम समय में अपराध और गैरकानूनी कार्य पर विशेष ध्यान दिया और पुलिस महकमा अपराधियों के खिलाफ रेस है और 36 को घंटे के अंदर 94 कुख्यात अपराधियों के खिलाफ करवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है। शनिवार को डीजीपी अनुराग गुप्ता अधिवक्ता गोपी बाबू के घर गए। उन्होंने उनके आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि जिन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया उनकी पहचान कर ली गई है।
गोपी कृष्ण हत्याकांड में रांची पुलिस में 3 अपराधियों को किया गिरफतार।रविवार को वकील गोपी कृष्ण हत्याकांड में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा। हत्या में शामिल तीन अपराधियों को रांची पुलिस ने किया गिरफतार। जिसमे एक अपराधी को एनकाउंटर करने के बाद घायल अवस्था में किया गिरफतार ।दूसरा अपराधी भी अभी घायल अवस्था में है जिस कारण अभी तक हत्या की वजह सामने नहीं आ पाई है ।
गिरफतार अपराधियों में सुखदेव नगर थाना क्षेत्र का निवासी रोशन मुंडा, अनगड़ा महेशपुर का निवासी संदीप मुंडा और संदीप कालिंदी शामिल है। पुलिस ने एक पिस्टल, दो गोली के अलावा मैगजीन भी बरामद किया है।
रोशन ने आपने साथियों के साथ मिलकर की किया था ये हत्याकांड। इस मामला का खुलासा करते हुए एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि रोशन ने अपने साथी के साथ मिलकर शुक्रवार को गोपी कृष्ण की हत्या की थी।
रोशन मुंडा पहले भी हत्या मामले में आरोपी रहे चुके है।
यह भी बता दे की सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में गोपी कृष्ण की दिन दहड़े चाकू मार कर हत्या की गई थी।