रांची: चोरी की जानकारी देने के शक में जूता दुकानदार की हत्या, आरोपी गिरफ्तार |

रांची: चोरी की जानकारी देने के शक में जूता दुकानदार की हत्या, आरोपी गिरफ्तार |

रांची – राजधानी रांची में हुए जूता दुकानदार भूपल साहू हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी गौरव चौधरी उर्फ कल्लू को गिरफ्तार कर लिया है। पंडरा ओपी की पुलिस ने उसे सरोवर नगर डैम साइड से पकड़ा और उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया चापड़ भी बरामद कर लिया।

हत्या की वजह और पुलिस कार्रवाई

DIG और SSP चंदन कुमार सिन्हा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि खुन्नस और आक्रोश के चलते यह हत्या की गई थी। घटना 27 मार्च की शाम लगभग 7:30 बजे हुई, जब पंडरा ओपी क्षेत्र के रवि स्टील चौक स्थित दुकान में भूपल साहू का गला रेत दिया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

परिवार के बयान के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की। कोतवाली DSP प्रकाश सोय के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने इलाके के CCTV फुटेज खंगाले। फुटेज की मदद से हत्यारे की पहचान हुई। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी गौरव चौधरी झारखंड से भागकर चेन्नई जाने की फिराक में है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी का कबूलनामा

पूछताछ में गौरव चौधरी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि वह छह महीने पहले जेल से छूटा था और हाल ही में बिट्टू मिश्रा के चटकपुर स्थित घर में चोरी की थी। चोरी के कुछ दिन बाद बिट्टू मिश्रा ने उसे पकड़कर धमकाया। गौरव को शक था कि भूपल साहू ने चोरी की जानकारी बिट्टू मिश्रा को दी थी, जिससे वह नाराज था।

27 मार्च को वह भूपल साहू की दुकान में पहुंचा। उसका इरादा सिर्फ घायल कर गल्ले में रखे पैसे लूटने का था, लेकिन विरोध करने पर उसने गले पर चापड़ से वार कर दिया और मौके से फरार हो गया। लूटपाट करने में असफल रहने के बाद वह पुलिस से बचने के लिए छिपता रहा और चेन्नई भागने की योजना बना रहा था।

पुलिस की अपील

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। इस हत्याकांड के खुलासे के बाद इलाके में सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी देने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *