रांची में लगातार हो रही भारी बारिश और तेज हवाओं के बीच एक बड़ा हादसा सामने आया है। शनिवार को तुपुदाना-खूंटी मुख्य सड़क के दसमाईल चौक के पास एक विशाल आम का पेड़ अचानक चलते ऑटो पर गिर गया। इस घटना में ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठे सभी तीन यात्री सुरक्षित बच गए।
हादसे की पूरी घटना
जानकारी के अनुसार, ऑटो तुपुदाना से खूंटी की ओर जा रहा था। अचानक दसमाईल चौक के पास वर्षों पुराना विशाल आम का पेड़ ऑटो पर गिर पड़ा। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। खरसीदाग ओपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चालक को रिम्स अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 30 वर्षीय अश्विन लकड़ा (निवासी – दसमाईल) के रूप में हुई है।
यात्री सुरक्षित
ऑटो पर बैठे तीनों यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। हादसे के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली और बताया कि पेड़ गिरते ही ऑटो पूरी तरह दब गया था, लेकिन चमत्कारिक रूप से वे बच गए।
सड़क पर खतरनाक पेड़ बने जोखिम
ओपी प्रभारी भवेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना वन विभाग को दे दी गई है और सड़क किनारे खड़े सूखे व कमजोर पेड़ों को तुरंत हटाने का निर्देश दिया गया है।
गौरतलब है कि दो दिन पहले नामकुम के सदाबहार चौक के पास भी सड़क पर गिरे पेड़ से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई थी, जबकि एक युवती घायल हो गई थी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क किनारे खड़े सैकड़ों सूखे और कमजोर पेड़ किसी भी वक्त बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। बावजूद इसके, वन विभाग की ओर से इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।