रांची, 30 जुलाई 2025 — राजधानी रांची में बुधवार सुबह स्कूल जाती एक छात्रा के अपहरण से सनसनी फैल गई थी। लेकिन रांची पुलिस की तेज कार्रवाई और शहरभर में ताबड़तोड़ छापेमारी के चलते अपहरणकर्ता उसे रामगढ़ जिले के कुज्जु में छोड़कर फरार हो गए। फिलहाल छात्रा सुरक्षित है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
स्कूल जाते वक्त सिरमटोली फ्लाईओवर से हुआ था अपहरण
घटना के अनुसार, छात्रा रोज की तरह सुबह ई-रिक्शा से बिशप वेस्टकॉट स्कूल जा रही थी। जैसे ही वह सिरमटोली फ्लाईओवर के पास पहुंची, एक कार में सवार अज्ञात बदमाशों ने उसे जबरन गाड़ी में खींचकर अगवा कर लिया और फरार हो गए।
तत्काल हरकत में आई पुलिस, बनी स्पेशल टीम
अपराध की सूचना मिलते ही चुटिया थाना पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने पूरे शहर में नाकेबंदी की और संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी।
पुलिस दबाव से डरे अपहरणकर्ता, बच्ची को छोड़ा
पुलिस की सघन कार्रवाई से घबराए अपराधियों ने छात्रा को रामगढ़ जिले के कुज्जु इलाके में छोड़ दिया और वहां से फरार हो गए। पुलिस ने छात्रा को सुरक्षित बरामद कर लिया है और अब सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और चश्मदीदों की मदद से अपहरणकर्ताओं की तलाश जारी है।