Ranchi News: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने मंगलवार की सुबह राजधानी रांची में जमीन घोटाले से जुड़े मामलों पर बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम ने एक साथ शहर के कई ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें कडरू, सुखदेव नगर और कांके रिसॉर्ट सहित कई लोकेशन शामिल हैं।
सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी जमीन कारोबार से जुड़े लोगों पर की जा रही है। ईडी की टीम मौके पर पहुंचकर दस्तावेजों की गहन जांच कर रही है और जमीन घोटाले से संबंधित अहम सबूत इकट्ठा कर रही है।
पिछली कार्रवाई
गौरतलब है कि बीते साल 10 जुलाई 2024 को भी ईडी की टीम ने कांके प्रखंड के चामा मौजा क्षेत्र में विवादित जमीन का सत्यापन किया था। यह जमीन सीएनटी और सरकारी जमीन से जुड़ी थी। उस समय टीम ने दस्तावेजों की पड़ताल के साथ स्थानीय लोगों के बयान भी दर्ज किए थे।

