राजधानी रांची में लगातार छात्राओं से छेड़खानी की घटनाएं सामने आ रही है। ऐसे में छात्राएं स्कूल कॉलेज जाने से डर रही है। आपको बता दे बीते मंगलवार की सुबह फिर हरमू रोड स्थित मध्य विद्यालय पहाड़ीटोला में एक 12 वर्ष की स्कूल की स्टूडेंट के साथ कुछ बदमाशों ने छेड़छाड़ की है। आपको बता दे कि छात्रों के स्कूल आने के दौरान बदमाशों ने दौड़ा कर उन्हें पकड़ने की कोशिशी की। इसके बाद बच्ची ने ये सारी बातें अपने परिवार वालों को बताया। जिसके तुरंत बाद परिवार वाले स्कूल पहुंचे। जहां कारवाई को लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर खूब हंगामा किया।
परिवारवालों का कहना था कि सरकार कहती है बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ। लेकिन ऐसे में बेटी को पढ़ाए या इज्जत
बचाए ।जिस हिसाब की स्तिथि है उसे देखकर लगता है कि घर में ही बेटी को छुपा कर रखना ज्यादा सेफ़ है। इस मामले की जानकारी मिलते ही सुखदेवनगर थाना की पुलिस भी पहुंची। लेकिन तब तक छेड़खानी करने वाले यह से फ़रफ़ हो गई थे। बात तो ऐसी है कि एक तरफ एक आरोपी गिरफ्तार होने के बाद जेल भेजा भी नहीं था तब तक इधर उसी दिन दोपहर 2 बजे एक कॉलेज की छात्रा से फिर छेड़खानी की घटना हो गई।
बच्चियों ने अपनी पीड़ा लोगो से से सुनाया … कहा स्कूल तक जाने वाले रास्तों में ही सुरक्षित नहीं हम , तो ऐसे में बेटी कैसे पढ़े और कैसे बढे।
वही छेड़खानी करने वाले लड़कों का पता अब तक नहीं लग पाया है