रांची: रामनवमी और चैती दुर्गा विसर्जन को लेकर ट्रैफिक प्लान में बदलाव, कई मार्गों पर नो एंट्री लागू |

रांची: रामनवमी और चैती दुर्गा विसर्जन को लेकर ट्रैफिक प्लान में बदलाव, कई मार्गों पर नो एंट्री लागू |

रांची – राजधानी रांची में रामनवमी और चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर शोभा यात्राओं और जुलूस को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने तीन दिनों तक के लिए यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया है। 5 अप्रैल से 7 अप्रैल तक शहर के कई हिस्सों में वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्वक और सुरक्षित ढंग से संपन्न हो सकें।

भारी वाहनों के लिए नो एंट्री:
5 अप्रैल की शाम 4 बजे से लेकर 6 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक भारी मालवाहनों का प्रवेश रांची नगर क्षेत्र में प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा, 7 अप्रैल को सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक भी भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। सभी भारी वाहन रिंग रोड के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करेंगे।

निम्नलिखित मार्गों पर आम वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा:

  • किशोरी यादव चौक से अपर बाजार, महावीर मंदिर चौक, और शहीद चौक की ओर
  • महावीर मंदिर चौक और सुभाष चौक से अपर बाजार की ओर
  • एसएसपी आवास चौक से कचहरी चौक और शहीद चौक की दिशा
  • सर्कुलर रोड से आने वाले वाहन केवल जेल चौक तक ही जा सकेंगे
  • जाकिर हुसैन पार्क से कमिश्नर चौकरेडियम चौक की ओर
  • पुराना नगर निगम कार्यालय से कमिश्नर चौक की दिशा
  • चडरी तालाब से अल्बर्ट एक्का चौक की ओर
  • प्लाजा चौक से अल्बर्ट एक्का चौक की दिशा
  • पुरुलिया रोड से सर्जना चौक की ओर
  • एसएन गांगुली रोड, विष्णु गली, बुधिया गली, राधेश्याम गली से मेन रोड की दिशा
  • चर्च रोड से मेन रोड की ओर
  • उल हाउस से मेन रोड की दिशा
  • कर्बला चौक से रतन पीपी
  • पीपी कंपाउंड से सुजाता चौक
  • चुटिया बाजार रोड दोनों ओर से बंद रहेगा
  • राजेन्द्र चौक से ओवरब्रिजसुजाता चौक
  • पिस्का मोड़ से रातू रोड न्यू मार्केट चौक की ओर

डायवर्जन की योजना:
रामनवमी शोभायात्रा (6 अप्रैल) और चैती दुर्गा विसर्जन जुलूस (7 अप्रैल) के दौरान ट्रैफिक को समयानुसार डायवर्ट किया जाएगा। पुलिस की ओर से यह भी बताया गया है कि भीड़भाड़ से बचने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाए गए हैं।

यातायात विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे इन दिनों वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और प्रशासन को सहयोग प्रदान करें, ताकि पर्व शांति और व्यवस्था के साथ मनाया जा सके।

subscriber

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *