
इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर झारखंड की बेटियां अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।पूर्वी सिंहभूम के पीएमश्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, पटमदा की छात्राएं ऐतिहासिक मंच रोस्ट्रम पर बैंड प्रस्तुति देंगी.यह पहला अवसर है जब झारखंड की छात्राओं का बैंड इस प्रतिष्ठित आयोजन में शामिल होगा.इस गौरवशाली अवसर के लिए देशभर से केवल तीन स्कूलों का चयन हुआ है। बैंड दल में 8वीं से 12वीं तक की कुल 25 छात्राएं शामिल हैं। ये छात्राएं आज ही दिल्ली के लिए रवाना होगी।राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस परेड में प्रदर्शन के लिए झारखंड शिक्षा विभाग 2015 से प्रयासरत था।इस दल में पार्वती महतो, आशा लता महतो, पिंकी, कल्याणी महतो, ममता महतो, बसंती महतो, वर्षा रानी मांझी, साधना महतो, सुभद्रा कर्मकार, प्रमिला महतो, रुमा महतो, पूजा रानी महतो, रिया महतो, छाया महतो, सविता महतो, उषारानी सोरेन समेत अन्य छात्राएं शामिल हैं।इनके साथ शिक्षिका सारो हांसदा, बैंड मास्टर प्रेम राणा और समन्वयक चंद्रदेव सिंह भी मौजूद रहेंगे।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने इस उपलब्धि पर टीम को बधाई दी है। शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह ने भी छात्राओं को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।