राँची :सोशल साइट्स से कॉल गर्ल की बुकिंग करना एक युवक को पड़ा महंगा, कॉलगर्ल ने होटल में किया हंगामा |

राँची :सोशल साइट्स से कॉल गर्ल की बुकिंग करना एक युवक को पड़ा महंगा, कॉलगर्ल ने होटल में किया हंगामा |

राजधानी राँची के स्टेशन रोड में एक होटल से देह-व्यापार के आरोप में युवक युवती को पुलिस ने पकड़ा.लड़की को होटल पहुँचाने वाला दलाल फरार हो गया.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,चुटिया थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में एक होटल में कोडरमा के एक युवक ने गुरुवार को कमरा बुक कराया.गुरुवार की देर शाम युवक ने सेक्स रैकेट चलाने वाले एक गिरोह का सोशल साइट पर सर्च कर नम्बर निकाला.उसके बाद उस नम्बर पर फोन किया।उधर से रैकेट चलाने वाले सरगना ने होटल में ठहरे युवक के मोबाइल नम्बर पर कई लड़कियों का फोटो भेजा।सूत्रों की माने तो युवक के डिमांड अनुसार दलाल को पहले पैसा ऑनलाइन भेजा उसके बाद दलाल ने एक युवती को रात मे उस होटल में भेजा जहां युवक ठहरा हुआ था।होटल में युवती आने के बाद पैसों की डिमांड करने लगी।डिमांड पूरा होने पर युवक ने युवती के साथ सम्बंध बनाया।उसके बाद युवती शराब पीने लगी.अत्यधिक शराब पीने से युवती हंगामा करने लगी।युवक द्वारा शांत कराने की कोशिश की गई लेकिन युवती नशे में हंगामा करते हुए दरवाजे में सिर पटकने लगी और होटल के बाहर चिल्लाने लगी।इसी बीच होटल कर्मी और अन्य लोगों ने युवक की जमकर धुनाई कर दी।पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरन्त मौके पर पहुँचीं।होटल से युवक और युवती को थाना लेकर आई।होटल के कमरे से आपत्तिजनक समान भी बरामद किया है।थाना में पूछताछ के बाद युवक ने पूरी घटना की जानकारी दी.महिला पुलिस पदाधिकारी के द्वारा युवती से पूछताछ की गई लेकिन अपना पता नहीं बता रही थी.शुक्रवार को युवती को थाना में ही रखा गया था.वहीं पुलिस सेक्स रैकेट चलाने वाले सरगना की तलाश में जुटी है।इस सम्बंध में पुलिस ने कुछ भी बताने से इनकार करते हुए कहा कि मामला दर्ज किया गया है जांच जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *