रांची स्टेशन की पार्किंग से मिली 25 लावारिस गाड़िया, गाड़ियों के मालिक का कोई पता नहीं।

रांची स्टेशन की पार्किंग से मिली 25 लावारिस गाड़िया, गाड़ियों के मालिक का कोई पता नहीं।

रांची स्टेशन से कुछ मामलो सामने आ रहे है। कुछ खबरे सामने आई रही है कि रांची रेलवे स्टेशन की पार्किंग में कई दर्जनों गाड़िया है, जो पिछले कुछ महीनों से नहीं बल्कि लंबे समय से स्टेशन पर खड़ी है। इतना दिनो से वहां गाड़ी खड़ी रहने के कारण गाड़ियों पर धूल को परत जम गई है। कोई भी इन गाड़ियों की खोज खबर लेने वाला नहीं है और न ही इन गाड़ियों को कोई वापस ले जाने के लिए वापस आया है। आपको बता दे कि बीते कुछ महीनों से लगातार बाइक चोरी की खबरें सामने आ रही है। जितनी भी गाड़िया चोरी हुई है या तो वो सड़क या फिर मार्केट के किनारे से । बड़ा सवाल ये है कि आखिर शहर से चोरी हो रही गाड़िया जा कहा रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स से चौंकाने वाले बातें सामने आए है।


बीते मंगलवार यानि कल रांची रेलवे स्टेशन की पार्किंग का जायजा लिया गया। जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि 25 से ज्यादा ऐसी गाड़िया है , जो 6 महीने या उससे भी पहले से वहां खड़ी है। जितनी भी गाड़िया वह मिली है उन सब का रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर डिटेल निकाला गया। जिसमें से 17 लोगों से बात भी किया गया है। जहां 3 लोगों ने साफ़ इनकार कर दिया कि ये उनकी गाड़ी नहीं है। और वहा 2 खड़ी गाड़ी में लगी नंबर का अभी तक सही रिकॉर्ड नहीं मिल है। साथ ही साथ आपके बता दे कि अभी तक 5 गाड़ियों के मालिक का कोई पता नहीं चल पाया है। अब यहां ये बड़ा सवाल उठता है कि आखिर रांची स्टेशन की पार्किंग में महीने से खड़ी गाड़ियों का मालिक कौन है? आखिर रांची की पुलिस इतने दिनो से कहा थे अभी तक कोई भी खड़ी गाड़ियों का जांच क्यों नहीं की?

कैसे पता चलेगा कि कौन सी गाड़ी किसकी है?
. छीनतई व चोरी के बाद पुलिस से बचने के लिए स्टेशन की पार्किंग में गाड़ी लगाई गई हो।

. चोरी की गाड़ी पार्किंग स्थल में लगाई गई हो और उसे खपाने से पहले ही चोर पकड़ा गया हो।

. किसी अपराधी ने हत्या व लुट में गाड़ी का इस्तेमाल किया हो, फिर स्टेशन की पार्किंग में लगाकर भाग गया हो।

कुछ गाड़ियों का सही रिकॉर्ड नहीं ।
रांची स्टेशन की पार्किंग में 2 ऐसी गाड़ियों है, जिसका अभी तक कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है। जितनी भी गाड़िया पार्किंग में खड़ी थी वो सभी कबाड़ ने बदल चुकी है। आपको गाड़ी की जानकारी दे दे गाड़ी नंबर जेएच 09 एके 9830 और बीआर 10एच 7943 के मालिक का कोई पता नहीं चल पाया है। लेकिन इन सब के बाद पुलिस जांच में लग गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *