राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने पलामू डीसी और एसपी को समन जारी किया है. जारी समन के अनुसार, पलामू एसपी को 27 दिसंबर को आयोग के सामने पेश होने को कहा गया था लेकिन उन्होंने मेल भेजकर अपना जवाब दिया था.वहीं पलामू डीसी को समन भेजकर आज चार जनवरी को बुलाया है. डीसी की तरफ से सदर सीओ को आयोग भेजा गया है.
जानकारी के अनुसार, 2021 में पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र के चोरहट गांव के रहने वाले सुरेंद्र परहिया नामक व्यक्ति ने आयोग को पत्र लिखा था. उसने अपने पत्र में कहा था कि गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने उसे जान से मारने की कोशिश की. जब इस मामले में थाने में आवेदन देने गये तो थाना प्रभारी ने आवेदन नहीं लिया और गाली गलौज कर भगा दिया.सुरेंद्र परहिया के पत्र पर आयोग ने संज्ञान लिया और पलामू डीसी और एसपी को समन जारी कर पूरे मामले की जांच कर सशरीर उपस्थित होने को कहा था. पलामू डीसी और एसपी ने जब चौरहट गांव जाकर जांच की तो पाया कि उस गांव में इस नाम का कोई व्यक्ति ही नहीं है. इसके बाद पूरा जांच रिपोर्ट आयोग को भेज दी.