रांची: नगड़ी की कृषि भूमि पर प्रस्तावित रिम्स-2 अस्पताल के निर्माण को लेकर विरोध लगातार तेज होता जा रहा है। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। कांके रोड में बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने किसी भी व्यक्ति को नगड़ी की ओर बढ़ने से रोक दिया है।
सूत्रों के अनुसार, जिन नेताओं और संगठनों के आंदोलन में शामिल होने की संभावना थी, उन्हें पहले ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया है ताकि विरोध को बढ़ने से रोका जा सके।
चार लोग गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने नगड़ी गांव से चार आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर कांके थाना में रखा है। इनमें विकास उरांव, सीता कच्छप, नंदी कच्छप और फुलकेरिया टोप्पो शामिल हैं।
रातू में रोके गए प्रदर्शनकारी
रिपोर्ट्स के अनुसार, रांची के ग्रामीण इलाकों से मांडर और लोहरदगा के कई आदिवासी समाज के लोग नगड़ी पहुंचने वाले थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें नगड़ी से लगभग 5 किलोमीटर पहले ही रातू के तिलता चौक पर रोक दिया।
प्रशासन की सख्ती
प्रशासन का कहना है कि रिम्स-2 निर्माण के विरोध को देखते हुए किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए ये कदम उठाए गए हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता है।