Ranchi Monsoon Alert:
झारखंड में जल्द ही मानसून दस्तक देने वाला है और इसे देखते हुए रांची नगर निगम (RMC) ने शहर में जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। नगर निगम ने साफ तौर पर सभी जोनल सुपरवाइजरों और सफाई अधिकारियों को नालों की गहन सफाई के निर्देश दिए हैं।
सूत्रों के अनुसार, शहर के छोटे-बड़े सभी नालों की जेसीबी और मैनुअल दोनों तरीकों से सफाई की जा रही है। साथ ही, गाद को तुरंत उठाने की हिदायत दी गई है ताकि नालों में रुकावट न हो।
स्लैब हटाकर होगी सफाई, फिर पुनः लगाना अनिवार्य
नगर निगम ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि नालों के ऊपर लगे स्लैब को हटाकर सफाई की जाए, और कार्य पूरा होने के बाद स्लैब को यथास्थान पुनः लगाया जाए। उप प्रशासक ने यह भी कहा कि नाले को खुला छोड़ना दुर्घटना को न्योता देना है, इसलिए सफाई के बाद सुरक्षा बहाल की जानी चाहिए।
अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई होगी
इंफोर्समेंट टीम और अभियंत्रण शाखा को भी निर्देशित किया गया है कि यदि किसी स्थान पर नाले पर अतिक्रमण के कारण जल निकासी बाधित हो रही है, तो वहां के भवन मालिकों को नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाए। नालों को पूरी तरह अतिक्रमणमुक्त करना जरूरी बताया गया है।
शिकायतों के लिए जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर
नगर निगम ने आम नागरिकों से अपील की है कि अगर उनके इलाके में नालों की सफाई नहीं हुई है या जलजमाव की आशंका है, तो वे हेल्पलाइन नंबर 1800-570-1235 पर तुरंत संपर्क करें। उप प्रशासक ने आश्वासन दिया है कि मानसून शुरू होने से पहले सभी जरूरी सफाई कार्य पूरे कर लिए जाएंगे।