रांची: आगामी रामनवमी पर्व को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। विधि-व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने और श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए रांची के उपायुक्त (DC) मंजूनाथ भजन्त्री ने अधिकारियों के साथ मिलकर रामनवमी जुलूस के मार्ग और प्रमुख मंदिरों का निरीक्षण किया।
मंदिरों और जुलूस मार्ग का किया गया निरीक्षण
DC ने हेहल मंडप टोली मंदिर, दक्षिणमुखी बजरंगबली मंदिर (रातू रोड), विश्वनाथ शिव मंदिर (पिस्का मोड़), श्री महावीर मंदिर (पंड़रा), तपोवन मंदिर (निवारणपुर) समेत कई अन्य धार्मिक स्थलों का दौरा किया। इस दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ताकि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
यातायात और सुरक्षा व्यवस्था पर जोर
रामनवमी जुलूस के दौरान यातायात सुगम बनाए रखने के लिए प्रशासन ने दंडाधिकारियों और पुलिस बलों की तैनाती की योजना बनाई है। प्रमुख चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी, साथ ही सोशल मीडिया पर 24×7 सतर्कता रखी जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की भ्रामक या आपत्तिजनक जानकारी को फैलने से रोका जा सके।

प्रमुख स्थानों पर विशेष व्यवस्था
DC ने संबंधित अधिकारियों को लाइटिंग, बैरिकेडिंग, सफाई व्यवस्था, मेडिकल टीम की तैनाती और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
शांति और सौहार्द के साथ होगी रामनवमी
DC मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि रांची में पिछले वर्षों की तरह इस बार भी रामनवमी पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न होगा। उन्होंने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि प्रशासन सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए तत्पर है।
इस निरीक्षण के दौरान जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे |