मुंबई – बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने 33 साल की लंबी मेहनत के बाद अपने करियर का पहला नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीत लिया है। वर्ष 2023 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ के लिए उन्हें 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के तौर पर सम्मानित किया गया है। यह पल न केवल उनके फैंस, बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए गर्व का विषय बन गया।
पहली बार नेशनल अवॉर्ड मिलने पर किया इमोशनल वीडियो शेयर
अवॉर्ड की घोषणा के बाद शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक भावुक वीडियो साझा किया। वीडियो में उन्होंने ‘नमस्कार, आदाब’ से शुरुआत करते हुए पुरस्कार देने वाली ज्यूरी, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और भारत सरकार का आभार व्यक्त किया। साथ ही अपने डायरेक्टर्स, राइटर्स, जवान की टीम, परिवार, पत्नी, बच्चों और मैनेजमेंट को भी धन्यवाद दिया।
“यह एक उपलब्धि नहीं, बल्कि जिम्मेदारी की याद है”
वीडियो संदेश में शाहरुख ने कहा,
“राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होना मेरे लिए एक गहरा अनुभव है। यह सिर्फ अवॉर्ड नहीं, बल्कि एक रिमाइंडर है कि मेरा काम लोगों के लिए मायने रखता है। यह मुझे लगातार सीखते रहने, आगे बढ़ते रहने और सिनेमा की सेवा करते रहने के लिए प्रेरित करता है।”
उन्होंने यह भी कहा कि, “यह सम्मान मेरे लिए मंज़िल नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत की ऊर्जा है।”
फैंस के प्यार को बताया असली ताकत
शाहरुख ने अपने फैंस का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “थैंक्स फॉर ऑल द चियर्स, टियर्स। यह अवॉर्ड मेरा नहीं, आप सभी का है।”
टेलीविजन से शुरू हुआ था सफर, झेले कई रिजेक्शन
शाहरुख खान का सफर आसान नहीं रहा। टेलीविजन के दिनों में उन्हें कई बार रिजेक्ट किया गया। दुबला-पतला चेहरा देखकर कहा गया था कि वे “हीरो मटेरियल” नहीं हैं। लेकिन शाहरुख ने हार नहीं मानी। उन्होंने अपने जज़्बे, मेहनत और एक्टिंग से यह साबित कर दिया कि हीरो बनने के लिए लुक्स नहीं, हौसला और सच्चाई चाहिए।
जब ‘हीरो मटेरियल’ ने बदल दी बॉलीवुड की परिभाषा
90 के दशक में शाहरुख ने जब बॉलीवुड में कदम रखा, तो उन्होंने परंपरागत हीरो की छवि को तोड़ा। उन्होंने रोमांटिक आशिक से लेकर देशभक्त सैनिक और ग्रे शेड्स वाले किरदारों तक हर भूमिका को जीवंत किया। शाहरुख का सफर सिर्फ फिल्मों का नहीं, बल्कि बॉलीवुड को परिभाषित करने का रहा है।
अधूरा सपना अब पूरा हुआ
अपार शोहरत, ग्लोबल फैनबेस और दर्जनों हिट फिल्मों के बावजूद, शाहरुख खान के करियर में नेशनल अवॉर्ड की कमी हमेशा महसूस की जाती थी। अब यह अधूरी कड़ी भी पूरी हो चुकी है। ‘जवान’ ने उन्हें वो सम्मान दिलाया है, जिसे हर अभिनेता अपने करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि मानता है।