सरायकेला (झारखंड): जिला कल्याण विभाग में कार्यरत क्लर्क प्रेम चौधरी ने सोमवार देर रात अपने सरकारी आवास में आत्महत्या कर ली। मंगलवार सुबह उनका शव घर की छत से फांसी के फंदे पर लटका मिला, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
दरवाजे खुले छोड़कर की आत्महत्या
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रेम चौधरी गेस्ट हाउस कॉलोनी स्थित सरकारी क्वार्टर में अकेले रहते थे। उनके दो बच्चे — एक बेटा और एक बेटी — पढ़ाई के लिए बाहर रहते हैं।
सोमवार रात उन्होंने अपने घर के सभी दरवाजे खुले छोड़ दिए और छत में बनी कड़ी से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी।
हालांकि आत्महत्या के कारणों का अब तक कोई स्पष्ट सुराग नहीं मिला है, लेकिन पुलिस परिवारजनों और सहकर्मियों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे की वास्तविक वजह सामने लाई जा सके।