मुंबई, 30 जुलाई 2025 — अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। इस हाई-प्रोफाइल केस में रिया चक्रवर्ती को कोर्ट का नोटिस जारी किया गया है, जिसमें उनसे CBI की क्लोजर रिपोर्ट पर जवाब मांगा गया है।
CBI की रिपोर्ट के बाद कोर्ट की कार्रवाई
मार्च 2025 में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने केस से जुड़ी अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी। इसके बाद साउथ मुंबई स्थित एस्प्लेनेड कोर्ट, जो CBI मामलों की सुनवाई करता है, ने रिया को नोटिस जारी किया। यह नोटिस जुलाई की शुरुआत में एडिशनल चीफ जुडिशियल मजिस्ट्रेट आर. डी. चव्हाण की ओर से जारी हुआ था। कोर्ट ने रिया से कहा है कि वह रिपोर्ट पर स्पष्ट और विस्तृत जवाब दें।
अगली सुनवाई की तारीख तय
पहले यह मामला बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रहा था, जिसे बाद में CBI स्पेशल कोर्ट (एस्प्लेनेड कोर्ट) में स्थानांतरित कर दिया गया। अब इस केस की अगली सुनवाई 12 अगस्त 2025 को होगी। इसी तारीख को यह तय होगा कि CBI की क्लोजर रिपोर्ट स्वीकार की जाए या आगे जांच का आदेश दिया जाए।
क्या है पूरा मामला?
14 जून 2020 को 34 वर्षीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या बताया गया। लेकिन कुछ ही समय बाद उनके पिता के. के. सिंह ने पटना में FIR दर्ज कराई, जिसमें रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए गए — जैसे आत्महत्या के लिए उकसाना, मानसिक उत्पीड़न और पैसों की हेराफेरी।
इसके जवाब में रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की बहनों और एक डॉक्टर पर गलत दवाइयां देने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया। रिया का कहना था कि इन दवाओं की वजह से सुशांत की मानसिक स्थिति बिगड़ी और उनकी मौत हुई।
अब तक नहीं मिला केस का अंतिम निष्कर्ष
CBI ने इस केस में कई अहम गवाहों से पूछताछ की, मेडिकल रिपोर्ट्स की जांच की और मामले को बिहार पुलिस से अपने हाथ में लिया। हालांकि मार्च 2025 में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की गई, लेकिन अब तक मामला पूरी तरह सुलझा नहीं है। ऐसे में 12 अगस्त की सुनवाई केस के भविष्य को लेकर बेहद अहम मानी जा रही है।