तमाड़ की 13 साल की छात्रा से ट्रक चालक ने दो दिनो तक किया रेप उसके बाद लखनऊ में जाकर छोड़। इसके बाद ड्राइवर ने लड़की को ट्रक से उतरा कर भाग गया। पीड़िता रांची लौटने के बाद तुरंत इस बात की जानकारी पुलिस को दी उसके बाद थाना पुलिस ने केस दर्ज किया।
वही इसके बाद थाना प्रभारी रोशन कुमार ने बताया की ह्यूमन ट्रैफिकिंग, रेप व पोस्को एक्ट की धारा के तहत केस दर्ज किया जायेगा। 16 अगस्त को छात्रा स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी।और फिर उसके बाद वो घर न लौटी।
इसके बाद परिवार वाले ने उसके लापता होने का केस दर्ज करवाया।उसके बाद भी तमाड़ पुलिस लड़की के बारे में पता नही लगा पाई।बाल अधिकारी कार्यकर्ता बैद्यनाथ कुमार ने बताया की पुलिस अपहरण मामला दर्ज नहीं के रही थी। जिसके उन्होंने बच्ची से रविवार को बयान दिलवाया।
जिसके बाद तमाड़ पुलिस ने मामला दर्ज किया।
इस पूरे मामले में ये पता चला है की बिंदु के एक यूवक ने उसे दूसरे युवक को सौप दिया था।
जिसके बाद वो उस लड़की को लेकर पटना चला गया था।
जहा उस लड़की को एक ट्रक ड्राइवर को सौप दिया गया जो ट्रक लखनऊ के लिए का रहा था। बच्ची ने बताया की 2 दिन तक उसे ड्राइवर आपने साथ दो दिन तक रखा और दुस्क्रम किया । जब ड्राइवर ट्रक लेकर लखनऊ पहुंचा तो उसने बच्ची को ट्रक से उतरा दिया और खुद वहा से फरार हो गया।
एक व्यक्ति ने 20 ऑगस्ट को रात करीब 1:12 बजे लखनऊ के गौतम पल्ली थाना को फोन कर बताया की एक बच्ची कैंसर हॉस्पिटल जियामुऊ के पास अकेली भटक रही है।
जिसके बाद पल्ली थाना के पुलिस ने बच्ची को राजकीय बालिका गृह लखनऊ को सौप दिया।
बच्ची से सारी बात जाने के बाद उसके परिवार को सारी जानकारी दी गई।
एक सितंबर 2024 को बच्ची के परिजन उसे लखनऊ से आपने घर लेकर गए।