Thug Life Update: पंकज त्रिपाठी ने फिल्म में शामिल होने की खबरों पर दी सफाई, कहा- “इंटरनेट का झूठ है” |

Thug Life Update: पंकज त्रिपाठी ने फिल्म में शामिल होने की खबरों पर दी सफाई, कहा- “इंटरनेट का झूठ है” |

मणिरत्नम और कमल हासन की बहुचर्चित फिल्म Thug Life 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म को लेकर फैन्स में काफी उत्साह है और एडवांस बुकिंग के आंकड़े इसकी लोकप्रियता को दर्शा रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर अफवाहें थीं कि बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी भी फिल्म का हिस्सा हैं। अब अभिनेता ने इन खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

पंकज त्रिपाठी ने तोड़ी चुप्पी

एक इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने साफ किया कि वे Thug Life का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने कहा,

“यह पूरी तरह गलत जानकारी है। ये खबर इंटरनेट पर ही बनाई गई है। मैं फिल्म में कोई भूमिका नहीं निभा रहा हूं।”

तेलुगु फिल्म करने में क्यों असहज होते हैं पंकज

पंकज त्रिपाठी ने यह भी साझा किया कि उन्हें अन्य भाषाओं की फिल्मों में काम करने में भाषा संबंधी चुनौतियां आती हैं। उन्होंने कहा,

“मैं एक बार तेलुगु फिल्म के लिए गया था, लेकिन वहां ‘एबीसीडी’ जैसे संवाद बोलने में कठिनाई महसूस हुई। मैं चाहता हूं कि मेरा किरदार हिंदी भाषी हो ताकि मैं अपनी भूमिका में सहज रह सकूं और अभिनय स्वाभाविक लगे।”

Thug Life में कमल हासन का विवादित बयान

फिल्म Thug Life में कमल हासन, सिलंबरासन टीआर, ऐश्वर्या लक्ष्मी और अभिरामी गोपीकुमार जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। हाल ही में चेन्नई में हुए ऑडियो लॉन्च इवेंट के दौरान कमल हासन के एक बयान से विवाद भी खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा था,

“कन्नड़, तमिल से उत्पन्न हुआ है।”

इस बयान के बाद कर्नाटक में फिल्म पर बैन लगाने की मांग उठने लगी। कर्नाटक हाई कोर्ट ने भी इस बयान की आलोचना की और अब कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (KFCC) ने कमल हासन से माफी की मांग की है, तब तक राज्य में फिल्म रिलीज पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

subscriber

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *