लातेहार/रांची: झारखंड के लातेहार जिले से ताल्लुक रखने वाले एक आदिवासी युवक की आंध्र प्रदेश में ट्रेन हादसे में मौत हो गई। मृतक की पहचान 30 वर्षीय कुशल बृजिया के रूप में हुई है, जो कि महुआडांड़ प्रखंड के दौना गांव का निवासी था। वह रोज़गार की तलाश में केरल जा रहा था, लेकिन विजयवाड़ा के चिराला स्टेशन पर हुए हादसे में उसकी जान चली गई।
केला खरीदने उतरा था, ट्रेन पकड़ने की कोशिश में गई जान
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुशल अपने तीन अन्य साथियों के साथ सामान्य डिब्बे में यात्रा कर रहा था। ट्रेन के चिराला स्टेशन पर रुकने के दौरान वह केला खरीदने प्लेटफॉर्म पर उतरा। इसी बीच ट्रेन चल पड़ी और कुशल जल्दी-जल्दी चढ़ने की कोशिश में फिसल गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। साथ यात्रा कर रहे दोस्तों ने घटना की जानकारी परिवार को दी।

शव लाने में असमर्थ था परिवार, सीएम ने दिए मदद के निर्देश
आर्थिक रूप से कमजोर कुशल का परिवार शव को झारखंड वापस लाने में असमर्थ था। मामले की जानकारी सामने आने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लेते हुए लातेहार के उपायुक्त (DC) को पार्थिव शरीर को घर पहुंचाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि मृतक के परिवार को सभी ज़रूरी सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाए।
विधायक से भी ली जानकारी
सीएम ने इस हादसे को गंभीरता से लेते हुए गोड्डा विधायक संजय प्रसाद यादव से भी पूरे मामले पर जानकारी लेने और पीड़ित परिवार को मदद सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।