टेलीविजन का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 झगड़ों के चलते सुर्खियों में बना हुआ है। शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चहर के आने से कई बदलाव देखने मिले। सिंगर अमाल मलिक ने शो में मालती की आलोचना करते हुए कई बार ये कहा कि वो उन्हें जानते नहीं है, बल्कि सिर्फ एक बार 5 मिनट के लिए मिले थे। हालांकि मालती ने हालिया एपिसोड में कहा कि वो कई बार मिले हैं और उनके बीच क्या है ये उनके पिता भी जानते हैं। अब शो के पूर्व कंटेस्टेंट आवेज दरबार ने अमाल के दावों पर पलटवार किया है। आवेज दरबार ने ऑफिशियल X अकाउंट (पहले ट्विटर) पर लिखा है, ‘अमाल ने सिर्फ बातें ट्विस्ट नहीं कीं, उसने मेरे बारे में भी झूठ बोला है। मालती के केस में भी वो सबको गलत कहानी सुनाकर क्लीन बनने की एक्टिंग कर रहा है। वो क्लेम कर रहा है कि मालती सिर्फ 5 मिनट मिली थी, जबकि रियलिटी ये है कि दोनों पहले से एक-दूसरे को जानते हैं, फिर भी शो में अमाल ‘मैं उसे नहीं जानता’ का ड्रामा कर रहा है।’ आगे आवेज ने लिखा है, ‘बिल्कुल क्लियर है, अमाल झूठ बोल रहा है और डबल गेम खेल रहा है। और ईमानदारी से शहबाज और नीलम का रिएक्शन भी एकदम एक्सपोज हो गया। अमाल के सामने इनकी हिम्मत ही नहीं पड़ती कुछ बोलने की, बस चुपचाप देखते रहते हैं। पूरे एपिसोड में सबका डबल स्टैंडर्ड दिख गया।’ बता दें कि सोमवार को टेलीकास्ट हुए एपिसोड में मालती, शहबाज और नीलम को ये बताती नजर आईं कि वो अमाल को अच्छी तरह जानते हैं और कई बार मिले हैं। इसके जवाब में शहबाज-नीलम ने कहा कि अमाल अक्सर मालती की आलोचना करते हैं। इस पर मालती भड़क गईं और उन्होंने अमाल को एक्सपोज करते हुए सबके सामने खुलासा किया कि वो एक-दूसरे को जानते हैं और दोनों ने शो में आने से पहले ये फैसला किया था कि वो सबके सामने यही दिखाएंगे कि वो एक-दूसरे से सिर्फ 5 मिनट के लिए ही मिले। मालती ने अमाल को फटकारते हुए ये भी कहा कि उनके पिता भी जानते हैं कि हम कब मिले हैं। बता दें कि इस हफ्ते कॉमेडियन प्रणीत मोरे को डेंगू होने के चलते शो छोड़कर जाना पड़ा। प्रणीत के शो छोड़ने की वजह से इस हफ्ते कोई दूसरा नॉमिनेशन नहीं हुआ।
- 04/11/2025
0
29
Less than a minute
You can share this post!
author

