बोकारो में 200 रुपये के लिए झोला छाप डॉक्टर का हिंसक हमला, मरीज घायल
बोकारो: झारखंड के बोकारो जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि एक झोला छाप डॉक्टर ने इलाज का 200 रुपये बकाया न चुकाने पर मरीज पर कैंची से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पीड़ित मरीज ने तुरंत पेटरवार थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी झोला छाप डॉक्टर पंकज कुमार को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
घटना कैसे हुई?
शिकायत के मुताबिक, पीड़ित ने पंकज कुमार से इलाज करवाया था, जिसके 200 रुपये अभी बकाया थे। मरीज ने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए कुछ समय बाद पैसे लौटाने की बात कही। इस पर डॉक्टर पंकज कुमार गुस्से में आ गया और क्लीनिक में रखी कैंची से मरीज पर हमला कर दिया।
हमले में मरीज की पीठ पर तीन गहरे जख्म आए, जबकि चेहरे और छाती पर भी चोटें लगीं। घायल मरीज किसी तरह अपनी जान बचाकर भागा और सीधे थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने मामले में तेजी दिखाते हुए आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।